{"_id":"696657ddfb54d2d58f0d6bcb","slug":"expired-medicines-found-at-clinic-in-rataul-health-department-seals-ekta-clinic-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: रटौल में क्लीनिक पर छापा, एक्सपायर व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: रटौल में क्लीनिक पर छापा, एक्सपायर व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 13 Jan 2026 08:06 PM IST
विज्ञापन
सार
रटौल के मेन बाजार स्थित एकता क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर एक्सपायर और प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ीं। क्लीनिक सील कर संचालक को नोटिस दिया गया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रटौल कस्बे के मेन बाजार में स्थित एकता क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान क्लीनिक में करीब तीन हजार रुपये मूल्य की एक्सपायर दवाइयां पाई गईं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया।
Trending Videos
रजिस्ट्रेशन व अभिलेख नहीं दिखा सका संचालक
खेकड़ा सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर हसन व फार्मासिस्ट धर्मेंद्र ने क्लीनिक संचालक सुशील से क्लीनिक संचालन से संबंधित अभिलेख मांगे, लेकिन वह कोई भी वैध रजिस्ट्रेशन या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर विभाग ने गंभीर आपत्ति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सपायर और प्रतिबंधित दवाइयां जब्त
जांच के दौरान दर्द की गोलियां, सिरप और जेल एक्सपायर पाए गए। इसके अलावा कई दर्द निवारक दवाइयां प्रतिबंधित श्रेणी की भी मिलीं। जब्त की गई दवाइयों की अनुमानित कीमत करीब तीन हजार रुपये बताई गई है।
दो दिन का नोटिस, एफआईआर की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील करते हुए संचालक को दो दिन के भीतर सभी आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर क्लीनिक संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान दर्द की गोलियां, सिरप और जेल एक्सपायर पाए गए। इसके अलावा कई दर्द निवारक दवाइयां प्रतिबंधित श्रेणी की भी मिलीं। जब्त की गई दवाइयों की अनुमानित कीमत करीब तीन हजार रुपये बताई गई है।
दो दिन का नोटिस, एफआईआर की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील करते हुए संचालक को दो दिन के भीतर सभी आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर क्लीनिक संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।