{"_id":"682251f6eab4b99c75030339","slug":"fight-and-firing-between-two-parties-in-gadhi-kalanjari-village-nine-injured-baghpat-news-c-28-1-bag1001-131252-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गढ़ी कलंजरी गांव में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, नौ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गढ़ी कलंजरी गांव में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, नौ घायल
विज्ञापन

गढी कलंजरी में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग की खबर से संबंधित फोटो। घायल युवक बंटी
- फोटो : kathua

रटौल। गढ़ी कलंजरी गांव में दुकान पर सामान लेते समय हुई कहासुनी के बाद राजपाल और राजेंद्र पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। इस मामले में चांदीनगर पुलिस ने 14 नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गढ़ी कलंजरी के राजपाल पक्ष के सौरभ ने बताया कि तीन दिन पहले वह दुकान पर घर का समान लेने गया था, वहां दूसरे पक्ष के राहुल के साथ कहासुनी होने पर मारपीट हो गई थी। ग्रामीणों ने समझौता करा दिया था लेकिन रविवार रात सौरभ और प्रताप पहलवान के मकान पर 20-25 युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया।
उनके साथ मारपीट और मकान पर पथराव भी किया गया। जबकि दूसरे पक्ष के अंकित ने राजपाल पक्ष के युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया। 9ऋफायरिंग करने का आरोप भी लगाया गया। झगड़े में एक पक्ष के हनी पहलवान, भज्जी, बंटी, अनूप घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अकिंत, पालेराम, बलराज, राजेंद्र घायल हो गए।
पुलिस ने पिलाना सीएचसी में घायलों का उपचार कराया। वहां से अनूप को मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले में चांदीनगर पुलिस का कहना है कि जांच में फायरिंग का मामला सामने नहीं आया है। इसमें दोनों पक्षों के पाले, बलराज, अंकित, राजेंद्र, मनोज, संजय, लीले, अनूप, धीरेंद्र, रितिक, हनी, प्रवेश, हर्ष, सौरभ और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गढ़ी कलंजरी गांव में पथराव के मुकदमे में पालेराम, बलराज, अंकित, राजेंद्र, धीरेंद्र, रितिक, हनी, प्रवेश, हर्ष, सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है। मखबिर सक्रिय कर दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
गढ़ी कलंजरी के राजपाल पक्ष के सौरभ ने बताया कि तीन दिन पहले वह दुकान पर घर का समान लेने गया था, वहां दूसरे पक्ष के राहुल के साथ कहासुनी होने पर मारपीट हो गई थी। ग्रामीणों ने समझौता करा दिया था लेकिन रविवार रात सौरभ और प्रताप पहलवान के मकान पर 20-25 युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके साथ मारपीट और मकान पर पथराव भी किया गया। जबकि दूसरे पक्ष के अंकित ने राजपाल पक्ष के युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया। 9ऋफायरिंग करने का आरोप भी लगाया गया। झगड़े में एक पक्ष के हनी पहलवान, भज्जी, बंटी, अनूप घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अकिंत, पालेराम, बलराज, राजेंद्र घायल हो गए।
पुलिस ने पिलाना सीएचसी में घायलों का उपचार कराया। वहां से अनूप को मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले में चांदीनगर पुलिस का कहना है कि जांच में फायरिंग का मामला सामने नहीं आया है। इसमें दोनों पक्षों के पाले, बलराज, अंकित, राजेंद्र, मनोज, संजय, लीले, अनूप, धीरेंद्र, रितिक, हनी, प्रवेश, हर्ष, सौरभ और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गढ़ी कलंजरी गांव में पथराव के मुकदमे में पालेराम, बलराज, अंकित, राजेंद्र, धीरेंद्र, रितिक, हनी, प्रवेश, हर्ष, सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है। मखबिर सक्रिय कर दिए हैं।
गढी कलंजरी में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग की खबर से संबंधित फोटो। घायल युवक बंटी- फोटो : kathua
गढी कलंजरी में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग की खबर से संबंधित फोटो। घायल युवक बंटी- फोटो : kathua
गढी कलंजरी में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग की खबर से संबंधित फोटो। घायल युवक बंटी- फोटो : kathua