{"_id":"68cbf41daf5187064906fcb9","slug":"firing-at-disha-patani-s-house-accused-s-family-said-some-people-took-away-father-and-son-will-kill-them-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिशा पाटनी के घर फायरिंग: 'मेरे बेटे और पोते को उठा ले गए, कर देंगे एनकाउंटर', सामने आया फरार आरोपी का परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिशा पाटनी के घर फायरिंग: 'मेरे बेटे और पोते को उठा ले गए, कर देंगे एनकाउंटर', सामने आया फरार आरोपी का परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Baghpat News: फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने एक दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दो आरोपी फरार बताए गए हैं। इन्हीं फरार आरोपियों में से एक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

फरार आरोपी विजय की दादी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर होने के बाद अब फरार चल रहे आरोपी विजय को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को आरोपी की दादी प्रकाशी अपने परिजनों संग कोतवाली बड़ौत पहुंचीं और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रकाशी ने दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग खेत में पहुंचे थे। वहां काम कर रहे उनके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय को मारपीट कर जबरन गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं है। दादी का कहना है कि उसी शाम उन्होंने कोतवाली आकर इसकी लिखित शिकायत भी दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को जब मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और विजय के फरार होने की खबर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह फौरन कोतवाली पहुंचीं और पुलिस से जानकारी मांगी। प्रकाशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पोते विजय को पुलिस कभी भी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार सकती है। उसकी जान को खतरा है। परिवार का कहना है कि पुलिस सच्चाई छुपा रही है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
ये भी देखें...
Baghpat: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, पिचक गया केबिन, फंसकर चालक की मौत
ये भी देखें...
Baghpat: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, पिचक गया केबिन, फंसकर चालक की मौत
वहीं लौहड्डा गांव निवासी आरोपी नकुल अभी भी फरार चल रहा है। गांव में आकर कुछ लोगों से बातचीत की गई तो नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान नकुल बहुत व्यवहारिक रहा, लेकिन उसके बाद वह गांव से बाहर आने-जाने लगा। लड़ाई-झगड़े में आगे रहता था, लोग घर पर शिकायत लेकर आते थे। परिवार के लोग सामान्य जीवन जी रहे है, लेकिन आए दिन नकुल की शिकायत उनके पास आती रहती थी, काफी समय से वह गांव में नहीं आया।
जनपद बागपत में नहीं मिला कोई अपराधिक रिकार्ड
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में जहां पुलिस वाजिदपुर गांव के विजय व लौहड्डा गांव निवासी नकुल को आरोपी बता रही है, वहीं बागपत पुलिस प्रशासन के अनुसार दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में जहां पुलिस वाजिदपुर गांव के विजय व लौहड्डा गांव निवासी नकुल को आरोपी बता रही है, वहीं बागपत पुलिस प्रशासन के अनुसार दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
ये बोले सीओ
बड़ौत कोतवाली में दोनों के खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड या मुकदमा दर्ज नहीं मिला, अन्य थानों में भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन वहां पर दोनों के नाम से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
- विजय कुमार सीओ बड़ौत
बड़ौत कोतवाली में दोनों के खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड या मुकदमा दर्ज नहीं मिला, अन्य थानों में भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन वहां पर दोनों के नाम से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
- विजय कुमार सीओ बड़ौत