सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Firing at Disha Patani's house: Accused's family said - Some people took away father and son, will kill them

दिशा पाटनी के घर फायरिंग: 'मेरे बेटे और पोते को उठा ले गए, कर देंगे एनकाउंटर', सामने आया फरार आरोपी का परिवार

अमर उजाला नेटवर्क, बागपत Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 18 Sep 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Baghpat News: फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने एक दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दो आरोपी फरार बताए गए हैं। इन्हीं फरार आरोपियों में से एक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Firing at Disha Patani's house: Accused's family said - Some people took away father and son, will kill them
फरार आरोपी विजय की दादी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर होने के बाद अब फरार चल रहे आरोपी विजय को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को आरोपी की दादी प्रकाशी अपने परिजनों संग कोतवाली बड़ौत पहुंचीं और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
loader

 

प्रकाशी ने दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग खेत में पहुंचे थे। वहां काम कर रहे उनके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय को मारपीट कर जबरन गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं है। दादी का कहना है कि उसी शाम उन्होंने कोतवाली आकर इसकी लिखित शिकायत भी दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्रवार को जब मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और विजय के फरार होने की खबर देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह फौरन कोतवाली पहुंचीं और पुलिस से जानकारी मांगी। प्रकाशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पोते विजय को पुलिस कभी भी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार सकती है। उसकी जान को खतरा है। परिवार का कहना है कि पुलिस सच्चाई छुपा रही है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

ये भी देखें...
Baghpat: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, पिचक गया केबिन, फंसकर चालक की मौत    
 

वहीं लौहड्डा गांव निवासी आरोपी नकुल अभी भी फरार चल रहा है। गांव में आकर कुछ लोगों से बातचीत की गई तो नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान नकुल बहुत व्यवहारिक रहा, लेकिन उसके बाद वह गांव से बाहर आने-जाने लगा। लड़ाई-झगड़े में आगे रहता था, लोग घर पर शिकायत लेकर आते थे। परिवार के लोग सामान्य जीवन जी रहे है, लेकिन आए दिन नकुल की शिकायत उनके पास आती रहती थी, काफी समय से वह गांव में नहीं आया।
 

जनपद बागपत में नहीं मिला कोई अपराधिक रिकार्ड
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में जहां पुलिस वाजिदपुर गांव के विजय व लौहड्डा गांव निवासी नकुल को आरोपी बता रही है, वहीं बागपत पुलिस प्रशासन के अनुसार दोनों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
 

ये बोले सीओ
बड़ौत कोतवाली में दोनों के खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड या मुकदमा दर्ज नहीं मिला, अन्य थानों में भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन वहां पर दोनों के नाम से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। 
- विजय कुमार सीओ बड़ौत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article