सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Five fraudsters arrested for emptying people's bank accounts by sending APK files

Baghpat News: लोगों को एपीके फाइल भेजकर बैंक खाते खाली करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
Five fraudsters arrested for emptying people's bank accounts by sending APK files
विज्ञापन
- बड़ौत के व्यक्ति के बैंक खाते से 2.45 लाख रुपये निकालने की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा
Trending Videos

- देशभर के छह लोगों से पचास लाख रुपये की ठगी की शिकायतें दर्ज, जबकि एक माह में 39 लोगों से कर चुके है ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। लोगों को एपीके फाइल भेजकर बैंक खाता खाली करने वाले साइबर ठग गिरोह के सरगना शिवा निवासी जिवाना व हाल निवासी बड़ौत समेत पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ठगी की रकम से खरीदे गए आठ आईफोन समेत 17 फोन, सात डेबिट कार्ड, वरना और स्विफ्ट गाड़ी, सोने चांदी के जेवर और 29 हजार रुपये की नकदी बरामद की।
बड़ौत निवासी कमलकांत भारद्वाज ने 14 अक्तूबर को साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि एक युवक ने बैंक कर्मी बनकर पहले उन्हें फोन किया और फिर व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर बैंक खाते से 2.45 लाख रुपये निकाल लिए। इसमें मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो साइबर ठगी में बड़ौत के शिवा निवासी जिवाना व हाल निवासी दलीप विहार बड़ौत का गिरोह शामिल मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच में जुटी पुलिस ने सरगना शिवा के साथ वंश निवासी कोताना मार्ग बड़ौत, विजय निवासी गगन विहार रसगुल्ले वाली गली साहिबाबाद, नीरज निवासी सोनिया विहार निस्तौली जिला गाजियाबाद और पुष्पेंद्र निवासी शाताब्दी नगर बड़ौत को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह ने पचास लाख रुपये से अधिक की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
-- एपीके फाइल डाउनलोड होते ही हैक कर लेते थे लोगों का माोबाइल
साइबर ठगों के गिरोह के सरगना शिवा ने बताया कि व्हाट्सएप से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों को मेसेज भेजते थे। इसके बाद लोगों को फोन करके क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट बढ़ाने, एआरटीओ का चालान, शादी के कार्ड, डेबिट कार्ड, मूवी टिकट ऑफर, ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर, ट्रेवलिंग और लोन के ऑफर आने की बात कहकर एपीके फाइल डाउनलोड कराते थे। एपीके फाइल डाउनलोड होते ही लोगों के फोन की सभी जानकारी मिल जाती। इसके बाद बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करके आपस में कमीशन बांट लेते थे।
- 11वीं फेल है गिरोह का सरगना
साइबर ठगों के गिरोह का सरगना 11वीं फेल है, जिसे फेल होने पर परिजनों ने घर से भगा दिया था। इसके बाद शिवा गाजियाबाद पहुंचा और वहां पर साइबर ठग बन गया। इसके बाद शिवा ने बड़ौत के युवकों को अपने साथ जोड़कर साइबर ठगों का गिरोह तैयार कर लिया। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि शिवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित कुमार निरवाल निवासी गुराना मार्ग बड़ौत से 19 हजार रुपये, ट्योढ़ी गांव के पवन कुमार से 83 हजार रुपये, सौरभ कुमार निवासी पश्चिम बंगाल से 29 हजार रुपये, ब्राह्मण पुट्ठी निवासी गौरव कुमार से दस हजार रुपये, आलोक अग्रवाल निवासी बड़ौत से 1.12 लाख रुपये की ठगी की।
एसपी ने बताया कि आरोपी वंश बड़ौत में एप्पल मोबाइल कंपनी का स्टोर चलाता है और विजय एपीके फाइल तैयार कर देता है। इनके अलावा दोने-पत्तल विक्रेता शिवम साइबर ठगी की रकम के लिए लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराता था। जांच में अभी अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने और एपीके फाइल डाउनलोड न करने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed