सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   The capacity of the Baghpat mill will be doubled by the next season and will be named after Chaudhary Charan Singh.

Baghpat News: बागपत मिल की अगले सत्र तक दोगुनी होगी क्षमता, चौधरी चरण सिंह के नाम पर होगी मिल

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
The capacity of the Baghpat mill will be doubled by the next season and will be named after Chaudhary Charan Singh.
बागपत चीनी मिल ​स्थित चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ करते गन्ना मंत्री लक्ष्मी नाराय
विज्ञापन
- गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की घोषणा, मिल परिसर में लगाई जाएगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा
Trending Videos

- बागपत व रमाला चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, किसानों को किया गया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बागपत व रमाला मिल का सोमवार को पेराई सत्र शुरू कर दिया गया। बागपत शुगर मिल में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ ही अन्य ने चेन में गन्ना डालकर पेराई शुरू कराई। गन्ना मंत्री ने अगले सत्र तक बागपत शुगर मिल की क्षमता 45 लाख क्विंटल से बढ़वाकर 90 लाख कराने की घोषणा की। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के नाम पर यह मिल होगा, जिसके प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगेगी।
बागपत चीनी मिल पेराई सत्र शुरू करने के लिए विधि विधान से हवन किया गया। प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मिल की क्षमता दोगुनी करने की मांग काफी समय से उठ रही थी जिसको अगले सत्र से पहले करा दिया जाएगा। मिल का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यही चाहते हैं, क्योंकि चौधरी साहब ने हमेशा किसानों के हित में कार्य किया है और उनकी आवाज उठाकर हक दिलाया है। कहा कि प्रदेश में अब गन्ना माफिया और घटतौली शब्द इतिहास बन चुके हैं, सरकार ने इन दोनों समस्याओं को जड़ से समाप्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया कि 2007 से 2017 के बीच प्रदेश में किसानों को 1.37 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 2017 से 2025 के बीच यह राशि बढ़कर 2.92 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। पहले जहां कई शुगर मिल बेची जा रहीं थीं वहीं योगी सरकार में चार नई मिल लगाई गईं हैं और छह मिलों को फिर से चालू किया गया है। कहा कि किसानों को लाभ देने के लिए पेराई सत्र शुरू करने से पहले गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, मिल के उप सभापति कृष्णपाल सिंह चेयरमैन, कांग्रेस नेता अहमद हमीद, सुनील कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश चौहान, डायरेक्टर रामनिवास, सूरजपाल गुर्जर, ओमबीर ढाका, प्रधान प्रबंधक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

- उपसभापति ने उठाई मांग तो प्रतिमा लगाने की मंजूरी मिली
मिल के उपसभापति कृष्णपाल सिंह चेयरमैन ने गन्ना मंत्री के सामने परिसर में चौधरी साहब की प्रतिमा लगाने व जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय से मिल के पहले गेट तक सड़क बनवाने का प्रस्ताव रखा। गन्ना मंत्री ने प्रतिमा लगवाने व सड़क बनवाने की मंजूरी दी। कहा कि चौधरी साहब के नाम से मिल होते ही प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।

- गन्ना लेकर पहुंचे किसान जगबीर व योगेश को सम्मानित किया
चीनी मिल में बाघू गांव निवासी जगबीर सिंह भैंसा-बुग्गी से गन्ना लेकर मिल में पहुंचे। वहां गन्ना मंत्री ने किसान काे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्राॅली से गन्ना लेकर आए अहैड़ा गांव के योगेश कुमार को भी सम्मानित किया।

- पांच नवंबर से मिल में होगी गन्ना तौल
मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप बालियान ने बताया कि सोमवार को मिल के शुभारंभ पर 2100 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है और चार व पांच नवंबर के लिए 28-28 हजार क्विंटल गन्ने के लिए इंडेंट जारी कर दिया गया है। पांच नवंबर को मिल पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी।
- रमाला मिल में पेराई सत्र शुरू, राज्यमंत्री ने चेन में डाला गन्ना
रमाला। सहकारी चीनी मिल रमाला में पेराई सत्र शुरू करने से पहले हवन किया गया। इसके बाद वन राज्य मंत्री केपी मलिक, छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, उपसभापति जयदेव सिंह आर्य ने चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। मिल में पहले बैल-बुग्गी में गन्ना लेकर आए असारा गांव के किसान राहुल और इब्राहिम को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उपसभापति जयदेव सिंह ने मिल में इथेनॉल प्लांट लगवाने की राज्यमंत्री के सामने मांग रखी। इसके अलावा किसान भवन में किसानों के बैठने व हाईवे पर रमाला बस स्टैंड से मिल गेट तक लाइट लगाने की मांग की। नवनियुक्त प्रधान प्रबंधक गोविंद मौर्या ने बताया कि किसानों का मिल गेट का 25 हजार व क्रय केंद्रों का 15 हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी कर दिया है। मिल में पेराई सत्र विधिवत रूप से पांच नवंबर से शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान प्रबंधक विवेक यादव, मुख्य अभियंता डीके द्विवेदी, मुख्य रसायन विद आरके त्रिपाठी, सीसीओ रामसेवक, पूर्व उपसभापति रविंद्र मुखिया, जितेंद्र तोमर, डायरेक्टर राजपाल, नीरपाल चौधरी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed