{"_id":"6979f226ec543868b20055c4","slug":"in-kabaddi-the-chaprauli-team-defeated-shamli-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145798-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कबड्डी में छपरौली की टीम ने शामली को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कबड्डी में छपरौली की टीम ने शामली को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
-रमाला गांव में शहीदों की याद में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। रमाला गांव में शहीदों की याद में बुधवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले मैच में छपरौली की टीम ने शामली को हराकर जीत दर्ज की।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रमाला चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गोविंद मौर्य ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच छपरौली व शामली की टीम के बीच खेला गया। इसमें छपरौली की टीम ने शामली को 26-24 से हराया। दूसरा मैच बनत व भनेड़ा की टीम के बीच हुआ। इसमें बनत की टीम ने 24-18 से मैच जीता। तीसरे मैच में किनौनी ने बडौली की टीम को 25-22 से हराया। चौथे मैच में रोहतक ने बड़ौत की टीम को 26-18 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अवनीश ठेकेदार, राजीव चौहान, अनिल, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। रमाला गांव में शहीदों की याद में बुधवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले मैच में छपरौली की टीम ने शामली को हराकर जीत दर्ज की।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रमाला चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गोविंद मौर्य ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच छपरौली व शामली की टीम के बीच खेला गया। इसमें छपरौली की टीम ने शामली को 26-24 से हराया। दूसरा मैच बनत व भनेड़ा की टीम के बीच हुआ। इसमें बनत की टीम ने 24-18 से मैच जीता। तीसरे मैच में किनौनी ने बडौली की टीम को 25-22 से हराया। चौथे मैच में रोहतक ने बड़ौत की टीम को 26-18 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अवनीश ठेकेदार, राजीव चौहान, अनिल, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
