{"_id":"696648f686b28b0f31025f45","slug":"in-the-100-meter-race-shikha-secured-first-place-while-sakshi-tyagi-won-first-place-in-the-2in-the-100-meter-race-shikha-secured-first-place-while-sakshi-tyagi-won-first-place-in-the-200-meter-race00-meter-race-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145072-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सौ मीटर दौड़ में शिखा, दो सौ मीटर में साक्षी त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सौ मीटर दौड़ में शिखा, दो सौ मीटर में साक्षी त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया
विज्ञापन
विज्ञापन
- बालैनी गांव के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में कराई गई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
फोटो-10
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बालैनी गांव के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराई गई। वहां विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंकित चौधरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, शिप्रा, हरीश मिश्रा व शिवानी त्यागी ने फीता काटकर किया। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शिखा त्यागी प्रथम, दो सौ मीटर दौड़ में साक्षी त्यागी प्रथम, चार सौ मीटर दौड़ में स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वग सौ मीटर दौड़ में अजय प्रथम, लंबी कूद में अभिराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में लक्की व शॉटपुट में भूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में बागपत विधानसभा क्षेत्र की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप वशिष्ठ, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-10
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बालैनी गांव के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराई गई। वहां विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंकित चौधरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, शिप्रा, हरीश मिश्रा व शिवानी त्यागी ने फीता काटकर किया। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शिखा त्यागी प्रथम, दो सौ मीटर दौड़ में साक्षी त्यागी प्रथम, चार सौ मीटर दौड़ में स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वग सौ मीटर दौड़ में अजय प्रथम, लंबी कूद में अभिराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में लक्की व शॉटपुट में भूषण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में बागपत विधानसभा क्षेत्र की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप वशिष्ठ, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।