{"_id":"68c7f61e1cfb6e12570c741d","slug":"palki-yatra-was-taken-out-with-great-pomp-in-malkapur-village-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138448-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: मलकपुर गांव में धूमधाम से निकली गई पालकी यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: मलकपुर गांव में धूमधाम से निकली गई पालकी यात्रा
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो संख्या 5
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। मलकपुर गांव स्थित श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में पर्यूषण महापर्व के समापन पर पालकी यात्रा निकाली गई, जिसका गांव में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।
जिनेंद्र प्रभु के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजा व आरती के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। पालकी यात्रा में दिल्ली, बड़ौत, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में शामिल झांकी आकर्षण का केंद्र लग रही थी। जगह-जगह पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इससे पहले लकी ड्रा द्वारा पात्रों का चयन किया गया। सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य संदीप जैन, कुबेर इंद्र मुकेश जैन व नवीन जैन चुने गए। यात्रा की प्रथम आरती राकेश जैन व शशांक जैन मलकपुर ने की। इस मौके पर अध्यक्ष चेतन लाल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विकास जैन सहाय, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री महेंद्र कुमार जैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन, नीरज जैन आदि शामिल रहे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। मलकपुर गांव स्थित श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में पर्यूषण महापर्व के समापन पर पालकी यात्रा निकाली गई, जिसका गांव में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।
जिनेंद्र प्रभु के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजा व आरती के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। पालकी यात्रा में दिल्ली, बड़ौत, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में शामिल झांकी आकर्षण का केंद्र लग रही थी। जगह-जगह पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इससे पहले लकी ड्रा द्वारा पात्रों का चयन किया गया। सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य संदीप जैन, कुबेर इंद्र मुकेश जैन व नवीन जैन चुने गए। यात्रा की प्रथम आरती राकेश जैन व शशांक जैन मलकपुर ने की। इस मौके पर अध्यक्ष चेतन लाल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विकास जैन सहाय, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री महेंद्र कुमार जैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन, नीरज जैन आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन