{"_id":"6965475938256163d107b734","slug":"people-are-troubled-by-the-menace-of-monkeys-and-have-demanded-that-they-be-caught-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145004-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बंदरों के आतंक से लोग परेशान, पकड़वाने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बंदरों के आतंक से लोग परेशान, पकड़वाने की उठाई मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
बिनौली। बिनौली में बंदरों ने 20 से अधिक बच्चों व लोगों को काटकर घायल कर दिया है। इससे लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रधान से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
गांव के प्रवीण सक्सेना, संयम जैन, चंद्रपाल कश्यप, बिट्टू पंडित, आंनद, धर्मबीर, सोमपाल आदि ने बताया कि काफी संख्या में बंदर गलियों व छतों पर घूम रहे हैं। बच्चे व लोग जब दुकानों से सामान लेकर आते हैं तो उन पर हमला बोलकर सामान छीन लेते हैं। जब भगाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें काटकर घायल कर देते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी बंदरों को पकड़वाया नहीं जा रहा है। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रधान से जल्द ही बंदरों को पकड़वाकर दूसरे स्थानों पर भिजवाने की मांग की है।
--
- बंदरों के हमले से कस्बे के लोग परेशान हैं, जो आए दिन किसी न किसी आने जाने वाले को काटकर घायल कर रहे हैं। -नीरज नैन
- बंदर लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। यदि कोई दुकान से सामान लेकर जाता है तो उससे सामान छीन लेते हैं। जब भगाते हैं तो काटकर घायल कर देते हैं। -सत्यप्रकाश गोयल
- पांच दिन पूर्व कई बच्चों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया था। अफसरों से शिकायत करने के बाद भी इन्हें पकड़वाया नहीं जा रहा है। -गुलवीर धामा
- बंदरों ने जंगलों में किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है, कई बार तो बाइक सवारों पर हमला करके घायल कर देते हैं। -तेजपाल सिंह
--
वर्जन
- जल्द ही गांव में बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है और जल्द ही लोगाें को बंदरों से राहत दिलवाई जाएगी। -रेनू धामा, प्रधान बिनौली
Trending Videos
गांव के प्रवीण सक्सेना, संयम जैन, चंद्रपाल कश्यप, बिट्टू पंडित, आंनद, धर्मबीर, सोमपाल आदि ने बताया कि काफी संख्या में बंदर गलियों व छतों पर घूम रहे हैं। बच्चे व लोग जब दुकानों से सामान लेकर आते हैं तो उन पर हमला बोलकर सामान छीन लेते हैं। जब भगाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें काटकर घायल कर देते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी बंदरों को पकड़वाया नहीं जा रहा है। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रधान से जल्द ही बंदरों को पकड़वाकर दूसरे स्थानों पर भिजवाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- बंदरों के हमले से कस्बे के लोग परेशान हैं, जो आए दिन किसी न किसी आने जाने वाले को काटकर घायल कर रहे हैं। -नीरज नैन
- बंदर लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। यदि कोई दुकान से सामान लेकर जाता है तो उससे सामान छीन लेते हैं। जब भगाते हैं तो काटकर घायल कर देते हैं। -सत्यप्रकाश गोयल
- पांच दिन पूर्व कई बच्चों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया था। अफसरों से शिकायत करने के बाद भी इन्हें पकड़वाया नहीं जा रहा है। -गुलवीर धामा
- बंदरों ने जंगलों में किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है, कई बार तो बाइक सवारों पर हमला करके घायल कर देते हैं। -तेजपाल सिंह
वर्जन
- जल्द ही गांव में बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है और जल्द ही लोगाें को बंदरों से राहत दिलवाई जाएगी। -रेनू धामा, प्रधान बिनौली