Baghpat: सौरभ कुमार ने बड़ौत की गलियों में खूब खेला क्रिकेट, भारतीय टीम में चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी
Baghpat News : क्रिकेटर सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल किए जाने से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बताया गया कि सौरभ ने बड़ौत की गलियों में काफी समय तक क्रिकेट खेला है।
विस्तार
क्रिकेटर सौरभ कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इससे क्रिकेटरों व खिलाड़ियों में खुशी है। क्योंकि सौरभ बड़ौत की गलियों में काफी समय तक क्रिकेट खेला है।
शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवं कोच प्रतीक तोमर ने सौरभ के भारतीय टीम में चयन पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि सौरभ का परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बिटावदा का निवासी है। उनका परिवार वर्ष 2005 में बागपत के बड़ौत के आजाद नगर में रहने लगा था। इसके बाद 2006 में परिवार मेरठ में शिफ्ट हो गया। काफी समय तक सौरभ ने बड़ौत, बागपत में ही क्रिकेट खेला है।
बताया गया कि 2015 में एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर वे उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलने लगे। फिलहाल सौरभ का परिवार राजनगर में रह रहा है। सौरभ के दो भाई और एक बहन हैं। बड़ा भाई गौरव एयरफोर्स में कार्यरत है। मां ऊषा रानी गृहणी है।
यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज ड्रामा: आरोपी राशिद के पास कहां से आए तमंचे, जांच शुरू, कई थानों की पुलिस के छुड़ाए थे पसीने
उनके चयन के बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर के अलावा बागपत के बड़ौत में भी खुशी का माहौल देखा गया। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अभी तीन दिन पहले ही भारत ए की ओर से बांग्लादेश ए के खिलाफ छह विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश ए को पारी और 123 रन से हरा दिया।
यह भी पढ़ें: UP: चीनी मिलों के सामने आ सकता है संकट, घट रही किसानों की दिलचस्पी, कोल्हू पर गन्ना देना समझ रहे मुनासिब