{"_id":"682251c1c35ba5e18d054d01","slug":"preparations-to-close-chamraval-road-dm-refused-baghpat-news-c-28-1-bag1001-131292-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: चमरावल मार्ग को बंद करने की तैयारी, डीएम ने किया इन्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: चमरावल मार्ग को बंद करने की तैयारी, डीएम ने किया इन्कार
विज्ञापन


बागपत। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे के बाद चमरावल मार्ग पर भी आवागमन बंद करने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने प्रशासन को पत्र भी लिखा। मगर इसपर डीएम ने आपत्ति जता दी और महनवा मार्ग को ठीक कराने के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही गई हैं।
अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे को आठ महीने पहले बंद कर दिया गया था। यह कहा गया था कि वहां डेढ़ साल में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मगर अभी तक वहां पिलर भी तैयार नहीं किए जा सके हैं। जबकि छोटे वाहनों के लिए महनवा से होते हुए रूट डायवर्जन किया गया था।
उन मार्गों के जर्जर होने के कारण हादसे होते रहते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि भारी वाहनों को चमरावल मार्ग से निकाला जा रहा है। वहीं चमरावल मार्ग पर अहैड़ा में भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काफी हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए रेलवे के अफसरों ने डीएम समेत अन्य अफसरों को पत्र भेजकर चमरावल मार्ग पर आवागमन बंद करने की अनुमति मांगी। वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए डीएम ने चमरावल मार्ग बंद करने पर आपत्ति जताई।
n सड़क टूटने पर रोजाना पलट रही गाड़ियां : मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद होने से वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला जा रहा है। इसमें सूरजपुर महनवा मार्ग की हालत ठीक नहीं है और सड़क छोटी व टूटी होने की वजह से वाहन खेतों में पलट जाते हैं। कुछ दिन पहले चौहल्दा गांव के पास दिल्ली के दंपती की कार पलट गई थी। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में पलट चुकी हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे को आठ महीने पहले बंद कर दिया गया था। यह कहा गया था कि वहां डेढ़ साल में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मगर अभी तक वहां पिलर भी तैयार नहीं किए जा सके हैं। जबकि छोटे वाहनों के लिए महनवा से होते हुए रूट डायवर्जन किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन मार्गों के जर्जर होने के कारण हादसे होते रहते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि भारी वाहनों को चमरावल मार्ग से निकाला जा रहा है। वहीं चमरावल मार्ग पर अहैड़ा में भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काफी हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए रेलवे के अफसरों ने डीएम समेत अन्य अफसरों को पत्र भेजकर चमरावल मार्ग पर आवागमन बंद करने की अनुमति मांगी। वाहन चालकों की समस्या को देखते हुए डीएम ने चमरावल मार्ग बंद करने पर आपत्ति जताई।
n सड़क टूटने पर रोजाना पलट रही गाड़ियां : मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद होने से वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला जा रहा है। इसमें सूरजपुर महनवा मार्ग की हालत ठीक नहीं है और सड़क छोटी व टूटी होने की वजह से वाहन खेतों में पलट जाते हैं। कुछ दिन पहले चौहल्दा गांव के पास दिल्ली के दंपती की कार पलट गई थी। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में पलट चुकी हैं।