लापता दुकानदार का धारदार हथियार से कत्ल, शव मिला


छपरौली कस्बे की पट्टी भूवाला निवासी अनुज शर्मा पुत्र विष्णु दत्त की कस्बे में ही मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान है। परिजनों के मुताबिक, 26 दिसंबर की शाम अनुज को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। अनुज के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी। डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस को उसके यमुना के आसपास होने का पता चला। पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे में ही यमुना के पानी से अनुज का शव बरामद किया। शव पर धारदार हथियार के निशान हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अनुज के भाई दिनेश ने अमित और नीरज के खिलाफ छपरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। छपरौली एसएसआई चितवन कुमार का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों ने किया जानकारी से इंकार
नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने अनुज के बारे में आरोपी युवकों से पूछा तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था। वे दोनो ही अनुज को घर से लेकर गए थे।
शराब पीते समय हुआ था विवाद
बागपत। पुलिस सूत्रों की मानें तो अनुज दो साथियों के साथ खेत में ट्यूबवैल पर शराब पी रहा था। वहां नशे में उसका दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बात पर दोस्तों ने अनुज के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना का किसी को पता न चले, इसीलिए शव को यमुना में डाल दिया गया।