{"_id":"6914e4e6ebb34930b7072a3e","slug":"25-students-took-the-logical-reasoning-test-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-139587-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 25 विद्यार्थियों ने दी लॉजिकल रीजनिंग की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 25 विद्यार्थियों ने दी लॉजिकल रीजनिंग की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड के तहत बुधवार को लॉजिकल रीजनिंग विषय की परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा शहर के तीन विद्यालय तथा एक कोचिंग सेंटर में हुई। परीक्षा में 25 विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान संबंधित विद्यालय के प्रबंधन व प्रशासन से जुड़े लोगों ने परीक्षा संचालन में सहयोग प्रदान किया।
इस परीक्षा में शहर के गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट पब्लिक स्कूल तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के अतिरिक्त कॅरिअर मंत्रा कोचिंग सेंटर के बच्चे शामिल हुए। इनमें कक्षा तीन के हसन फैसल खान, अनंत डेधा, जशमीत सिंह, अली सुल्तान तथा आर्यांश श्रीवास्तव शामिल हुए।
इनके अलावा कक्षा चार के मानुश्री श्रीवास्तव, अदविक मिश्र, आरव सिंह, आरना अग्रवाल तथा प्रत्यूष जायसवाल कक्षा पांच के जीत मुखर्जी, अरना सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह समेत अनेक विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी।
परीक्षा के दौरान डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जॉय रायतानी, ऑल सेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील लाल एवं कॅरिअर मंत्रा कोचिंग सेंटर के प्रबंधक सौरभ शर्मा ने कक्ष का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन में सहयोग किया।
Trending Videos
इस परीक्षा में शहर के गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट पब्लिक स्कूल तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के अतिरिक्त कॅरिअर मंत्रा कोचिंग सेंटर के बच्चे शामिल हुए। इनमें कक्षा तीन के हसन फैसल खान, अनंत डेधा, जशमीत सिंह, अली सुल्तान तथा आर्यांश श्रीवास्तव शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अलावा कक्षा चार के मानुश्री श्रीवास्तव, अदविक मिश्र, आरव सिंह, आरना अग्रवाल तथा प्रत्यूष जायसवाल कक्षा पांच के जीत मुखर्जी, अरना सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह समेत अनेक विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी।
परीक्षा के दौरान डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जॉय रायतानी, ऑल सेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील लाल एवं कॅरिअर मंत्रा कोचिंग सेंटर के प्रबंधक सौरभ शर्मा ने कक्ष का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन में सहयोग किया।