{"_id":"6914e44a1ee979dde90abdca","slug":"gandara-titans-beat-the-shield-gandara-by-45-runs-bahraich-news-c-98-1-slko1009-139574-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: गंडारा टाइटन ने द शील्ड गंडारा को 45 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: गंडारा टाइटन ने द शील्ड गंडारा को 45 रनों से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसरगंज। गंडारा में चल रही प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में टाइटन टीम ने द शील्ड गंडारा को 45 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे टाइटन टीम के साहिल ने अपने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
12 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गंडारा टाइटन की टीम ने 155 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की ओर से तौहीद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द शील्ड गंडारा की टीम निर्धारित ओवरों में 110 रन ही बना सकी।
गंडारा टाइटन के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। साहिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, वहीं उबैद ने दो अहम विकेट लेकर जीत पक्की कर दी। मैच के स्कोरर मो. शाकिर ने अपनी जिम्मेदारी कुशलता से निभाई।
गंडारा टाइटन की इस जीत के साथ टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दर्शकों ने टीम के खिलाड़ियों, खासकर साहिल और तौहीद के प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाईं। मैच के दौरान मोहम्मद गौस, सलमान अहमद, नूर आलम, आरिफ आजाद, मुजाहिद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
Trending Videos
12 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गंडारा टाइटन की टीम ने 155 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की ओर से तौहीद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द शील्ड गंडारा की टीम निर्धारित ओवरों में 110 रन ही बना सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंडारा टाइटन के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। साहिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, वहीं उबैद ने दो अहम विकेट लेकर जीत पक्की कर दी। मैच के स्कोरर मो. शाकिर ने अपनी जिम्मेदारी कुशलता से निभाई।
गंडारा टाइटन की इस जीत के साथ टीम अंकतालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दर्शकों ने टीम के खिलाड़ियों, खासकर साहिल और तौहीद के प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाईं। मैच के दौरान मोहम्मद गौस, सलमान अहमद, नूर आलम, आरिफ आजाद, मुजाहिद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।