{"_id":"68c7234805c4ea90d5051cf7","slug":"a-boy-drowned-in-saryu-river-and-died-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-136763-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सरयू में भैंस नहला रहा बालक डूबा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सरयू में भैंस नहला रहा बालक डूबा, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन

बितनिया गांव में बालक के डूबने के बाद तलाश करते गोताखोर। - स्रोत : स्थानीय लोग
विज्ञापन
शिवपुर। ग्राम वितनिया निवासी बालक रविवार दोपहर बाद भैंस लेकर सरयू नदी के किनारे गया था। नदी में भैंस नहलाते हुए वह डूब गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से उसका शव नदी से निकाला जा सका।
ग्राम वितनिया निवासी रंजीत यादव (12) रोज की तरह रविवार को भी दोपहर लगभग 2:30 बजे भैंस चराने निकला था। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर भैंस की पीठ पर बैठकर नदी पार करता था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर कर डूब गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बालक का शव नदी से निकाला जा सका।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि बालक की मौत नदी में डूबने से हुई है।

Trending Videos
ग्राम वितनिया निवासी रंजीत यादव (12) रोज की तरह रविवार को भी दोपहर लगभग 2:30 बजे भैंस चराने निकला था। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर भैंस की पीठ पर बैठकर नदी पार करता था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर कर डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बालक का शव नदी से निकाला जा सका।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि बालक की मौत नदी में डूबने से हुई है।