{"_id":"69275842990dd784bd02a9ee","slug":"harish-xi-beat-zaheer-xi-by-four-wickets-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140291-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हारिश इलेवन ने जहीर इलेवन को चार विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हारिश इलेवन ने जहीर इलेवन को चार विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
शील्ड के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम के खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
नवाबगंज। मेला मैदान में बुधवार को एक दिवसीय त्रिकोणीय एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। हारिश इलेवन ने जहीर इलेवन को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हारिश इलेवन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए समन खान ने नाबाद 60 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में नवाबगंज और शंकरपुर की तीन टीमों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी अकील अहमद आफरीदी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच शंकरपुर और जहीर इलेवन के बीच खेला गया। जहीर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवरों में 91 रन बनाए। जवाब में शंकरपुर की टीम छह ओवरों में 88 रन ही बना सकी। यह मैच जहीर इलेवन ने तीन रनों से जीता।
फाइनल मुकाबले में जहीर इलेवन ने अशरफ की 40 रनों की पारी की बदौलत छह ओवरों में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हारिश इलेवन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज की। टीम के बल्लेबाज समन खान की नाबाद 60 रनों की पारी आकर्षण का केंद्र रही।
मैच में निर्णायक की भूमिका अरशद और आमिर सुहैल अंसारी ने निभाई। इस अवसर पर आमिर सुहैल, मोर्गन, हारिश, सुहैल, राजन, ताबिश, कैफ, अमन खान व हलीम सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में नवाबगंज और शंकरपुर की तीन टीमों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी अकील अहमद आफरीदी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच शंकरपुर और जहीर इलेवन के बीच खेला गया। जहीर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवरों में 91 रन बनाए। जवाब में शंकरपुर की टीम छह ओवरों में 88 रन ही बना सकी। यह मैच जहीर इलेवन ने तीन रनों से जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबले में जहीर इलेवन ने अशरफ की 40 रनों की पारी की बदौलत छह ओवरों में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हारिश इलेवन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज की। टीम के बल्लेबाज समन खान की नाबाद 60 रनों की पारी आकर्षण का केंद्र रही।
मैच में निर्णायक की भूमिका अरशद और आमिर सुहैल अंसारी ने निभाई। इस अवसर पर आमिर सुहैल, मोर्गन, हारिश, सुहैल, राजन, ताबिश, कैफ, अमन खान व हलीम सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।