{"_id":"6979028f92aac229860dbfc2","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-murder-charge-filed-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143498-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
विज्ञापन
सीमा।
- फोटो : सीमा।
विज्ञापन
धरसवा। कटरा बहादुरगंज में रविवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पकड़ी निवासी सीमा देवी (27) का विवाह साल दो साल पहले दरगाह थाना के कटरा बहादुरगंज निवासी अजय कुमार के साथ हुआ था। मृतका के पिता सीताराम ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सीमा को पति अजय कुमार, ससुर मोलहे और सास राधा मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि रविवार शाम भी सीमा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा।
आरोप है कि गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना नहीं दी और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सीमा देवी को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
ग्राम पकड़ी निवासी सीमा देवी (27) का विवाह साल दो साल पहले दरगाह थाना के कटरा बहादुरगंज निवासी अजय कुमार के साथ हुआ था। मृतका के पिता सीताराम ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सीमा को पति अजय कुमार, ससुर मोलहे और सास राधा मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि रविवार शाम भी सीमा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना नहीं दी और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सीमा देवी को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।
