{"_id":"697bab9ed1d18cc3f2003bd4","slug":"helpdesk-will-relieve-the-stress-of-students-in-up-board-exam-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143618-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों का तनाव दूर करेगी हेल्पडेस्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों का तनाव दूर करेगी हेल्पडेस्क
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर छात्रों में लगातार बढ़ रहे तनाव और घबराहट को कम करने के लिए जिले में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। राजकीय जिला पुस्तकालय में स्थापित यह हेल्प डेस्क 12 मार्च तक प्रतिदिन सुबह दस से शाम चार बजे तक संचालित रहेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। इस दौरान विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और बेहतर प्रदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। हेल्प डेस्क पर छात्र अपनी समस्याओं को साझा कर मनोवैज्ञानिक सलाह ले सकेंगे।
डीआईओएस के अनुसार, इस पैनल में मनोविज्ञान सहित विभिन्न विषयों के अनुभवी प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, समय प्रबंधन और पढ़ाई की सही रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा से जुड़े किसी भी मानसिक दबाव या समस्या के समाधान के लिए इस हेल्प डेस्क का लाभ जरूर उठाएं।
यह है हेल्पडेस्क पैनल
- डाॅ. रामचंद्र- प्रवक्ता (मनोविज्ञान), राजकीय इंटर कॉलेज भग्गडवा, बहराइच मोबाइल: 9125991210
- डिंपल कुमारी- प्रवक्ता (जीव विज्ञान), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुजूरपुर मोबाइल: 9125042806
- जुबी सिद्धीकी- प्रवक्ता (गणित), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरुघुट्टा मोबाइल: 8112501396
- प्रतिभा पांडेय – प्रवक्ता (हिंदी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते मोबाइल: 6393677464
- कृति चौरसिया – प्रवक्ता (रसायन विज्ञान), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते, जरवल, मोबाइल: 8299380186
- दीप्ति चौरसिया – प्रवक्ता (अंग्रेजी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुजूरपुर मोबाइल: 8923298460
- जयंती देवी – सहायक अध्यापक (संस्कृत), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते मोबाइल: 7651902021
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। इस दौरान विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और बेहतर प्रदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। हेल्प डेस्क पर छात्र अपनी समस्याओं को साझा कर मनोवैज्ञानिक सलाह ले सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस के अनुसार, इस पैनल में मनोविज्ञान सहित विभिन्न विषयों के अनुभवी प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, समय प्रबंधन और पढ़ाई की सही रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा से जुड़े किसी भी मानसिक दबाव या समस्या के समाधान के लिए इस हेल्प डेस्क का लाभ जरूर उठाएं।
यह है हेल्पडेस्क पैनल
- डाॅ. रामचंद्र- प्रवक्ता (मनोविज्ञान), राजकीय इंटर कॉलेज भग्गडवा, बहराइच मोबाइल: 9125991210
- डिंपल कुमारी- प्रवक्ता (जीव विज्ञान), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुजूरपुर मोबाइल: 9125042806
- जुबी सिद्धीकी- प्रवक्ता (गणित), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरुघुट्टा मोबाइल: 8112501396
- प्रतिभा पांडेय – प्रवक्ता (हिंदी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते मोबाइल: 6393677464
- कृति चौरसिया – प्रवक्ता (रसायन विज्ञान), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते, जरवल, मोबाइल: 8299380186
- दीप्ति चौरसिया – प्रवक्ता (अंग्रेजी), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुजूरपुर मोबाइल: 8923298460
- जयंती देवी – सहायक अध्यापक (संस्कृत), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसहियापाते मोबाइल: 7651902021
