{"_id":"697901a8816fd7ca580742e2","slug":"school-management-committees-should-become-active-by-getting-training-bsa-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143501-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रशिक्षण प्राप्त कर सक्रिय बनें विद्यालय प्रबंध समितियां : बीएसए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रशिक्षण प्राप्त कर सक्रिय बनें विद्यालय प्रबंध समितियां : बीएसए
विज्ञापन
बीएसए कार्यालय में विद्यालय स्तरीय प्रबंध समिति कार्यशाला में मौजूद अधिकारी व अन्य।
- फोटो : बीएसए कार्यालय में विद्यालय स्तरीय प्रबंध समिति कार्यशाला में मौजूद अधिकारी व अन्य।
विज्ञापन
बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय प्रबंध समिति के जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया।
प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और सक्रिय होकर इसका लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समितियों को विद्यालय की सुरक्षा-संरक्षा, शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ करने तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
वहीं वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा धन के उचित रखरखाव, पारदर्शिता एवं उनकी सक्रियता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र एवं प्रकाश द्वारा उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका, सक्रिय एवं प्रभावी समिति के गठन और कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ये प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विकासखंड स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों एवं प्रधानाध्यापकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक सामुदायिक आशुतोष सिंह, जिला समन्वयक निर्माण राकेश कुमार सिंह एवं अतुल सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में अतुल कुमार त्रिपाठी, सुनील पांडेय, हरिराम यादव, राजकुमार पांडेय, संत कुमार चौबे, राममूर्ति शुक्ला, कांति सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, राजकिशोर सिंह, अश्विनी कैराती, विजय द्विवेदी एवं अमित पाठक सहित अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
Trending Videos
प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और सक्रिय होकर इसका लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध समितियों को विद्यालय की सुरक्षा-संरक्षा, शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ करने तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा धन के उचित रखरखाव, पारदर्शिता एवं उनकी सक्रियता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र एवं प्रकाश द्वारा उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका, सक्रिय एवं प्रभावी समिति के गठन और कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ये प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विकासखंड स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों एवं प्रधानाध्यापकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक सामुदायिक आशुतोष सिंह, जिला समन्वयक निर्माण राकेश कुमार सिंह एवं अतुल सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में अतुल कुमार त्रिपाठी, सुनील पांडेय, हरिराम यादव, राजकुमार पांडेय, संत कुमार चौबे, राममूर्ति शुक्ला, कांति सिंह, बृजेंद्र सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, राजकिशोर सिंह, अश्विनी कैराती, विजय द्विवेदी एवं अमित पाठक सहित अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
