सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   The wolf took the baby girl away from the mother's lap

Bahraich News: मां की गोद से दुधमुंही को उठा ले गया भेड़िया

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Sat, 13 Sep 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
The wolf took the baby girl away from the mother's lap
दुधमुंही बच्ची की मौत के बाद जमा भीड़। -संवाद
विज्ञापन
बौंडी। ग्राम बहोरवा में बृहस्पतिवार रात दबे पांव द्वार पर पहुंचा भेड़िया मां की गोद में सो रही दुधमुंही को उठा ले गया। उधर, मंझारा तौकली गांव में हमला कर एक बुजुर्ग महिला को जख्मी कर दिया। पूरी रात परिजन बच्ची की तलाश में बदहवास भटकते रहे, शुक्रवार सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गांव में दहशत है।
loader
Trending Videos



ग्राम पंचायत भौंरी के मजरा बहोरवा निवासी दिनेश तिवारी ने बताया कि उनकी दो महीने की बेटी संध्या प्रतिदिन की तरह घर के बाहर मां रश्मि तिवारी की गोद में चारपाई पर लेटकर दूध पी रही थी, तभी अचानक बिजली चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसी दौरान मौका पाकर भेड़िया बच्ची को दबोच ले गया। कुछ देर बाद रश्मि की आंख खुली तो बेटी को नदारद देखकर शोर मचाया। परिजनों ने पूरी रात तलाश की, शुक्रवार सुबह गन्ने के खेत में बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


वहीं मंझारा तौकली के बभनपुरवा गांव निवासी शिव प्यारी (60) बृहस्पतिवार रात बरामदे में चारपाई पर लेटी हुई थीं, तभी भेड़िए ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। उनकी गर्दन पर गहरे जख्म हुए हैं। परिजनों ने किसी तरह उन्हें बचाकर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया।


डीएफओ राम सिंह यादव, एसडीओ कैसरगंज, रेंजर ओमकार नाथ यादव और बौंडी पुलिस मौके पर पहुंची। डीएफओ ने स्वीकार किया कि हमलावर वन्यजीव भेड़िया है। उन्होंने कहा कि टीम गठित कर भेड़िए की तलाश शुरू कर दी गई है। थर्मल सेंसर कैमरे और ड्रोन की मदद ली जा रही है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।



बिजली कटौती बनी मौत की वजह

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है। बीती रात भी बिजली बार-बार आ-जा रही थी। बिजली न होने से परिवार घर के बाहर लेटा हुआ था। लोगों का कहना है कि अगर बिजली रहती, तो शायद सभी लोग घर के अंदर होते और बच्ची की जान बच सकती थी।




विधायक ने कहा- बाहरी टीमें लगेंगी
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी बहोरवा गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि चीफ कंजर्वेटर रेनू सिंह से बातचीत हुई है उन्होंने माना है कि भेड़िए के हमले का दायरा कैसरगंज से लेकर महसी तक के कई गांवों में फैल चुका है। उन्होंने कहा कि जिले की टीमों के साथ-साथ बाहरी विशेषज्ञ टीमें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि दिन में भले कटौती हो, लेकिन रात में बिजली सप्लाई निर्बाध होनी चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।


मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने लिया जायजा
घटना का जायजा लेने के लिए मुख्य वन्य जीव संरक्षक रेनू सिंह घटना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके साथ ही मंडल स्तर की टीम गठित कर भेड़िए को पकड़ने का अभियान चलाने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed