{"_id":"68c33813273369888302de16","slug":"water-power-minister-visited-girijapuri-barrage-bahraich-news-c-98-1-brp1009-136586-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: जल शक्ति मंत्री ने देखा गिरिजापुरी बैराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: जल शक्ति मंत्री ने देखा गिरिजापुरी बैराज
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन

गिरिजापुरी बैराज का निरीक्षण करते जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह।- स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बहराइच। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग के साथ बृहस्पतिवार को गिरिजापुर बैराज का निरीक्षण किया। इसके बाद विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कटान रोधी कार्य के साथ जहां गांवों को बचाने के लिए कटान रोधी कार्य कराया जाना हो, उसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश किया।
उन्होंने बैराज का निरीक्षण कर नदियों का जल स्तर, वाटर डिस्चार्ज तथा बैराज की क्षमता के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम चहलवा, विजय नगर, मोहरावा व जंगल गुलरिहा के कटान पीड़ितों ने जल शक्ति मंत्री से मिल कर गांव को बाढ़ से सुरक्षित कराने की मांग की।
इस पर मंत्री ने इन गांवों को बचाने के लिए कटान रोधी कार्य का प्रस्ताव तैयार करने व सिल्ट सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, अधीक्षण अभियंता सिंचाई रजनीकांत अग्रवाल व बाढ़ खंड के श्यामजी चौबे, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने बैराज का निरीक्षण कर नदियों का जल स्तर, वाटर डिस्चार्ज तथा बैराज की क्षमता के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम चहलवा, विजय नगर, मोहरावा व जंगल गुलरिहा के कटान पीड़ितों ने जल शक्ति मंत्री से मिल कर गांव को बाढ़ से सुरक्षित कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर मंत्री ने इन गांवों को बचाने के लिए कटान रोधी कार्य का प्रस्ताव तैयार करने व सिल्ट सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, अधीक्षण अभियंता सिंचाई रजनीकांत अग्रवाल व बाढ़ खंड के श्यामजी चौबे, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।