{"_id":"697900745f583bdd6d0424a0","slug":"weather-changed-in-the-terai-region-clouds-covered-the-sky-in-the-afternoon-cold-increased-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143504-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: तराई में बदला मौसम, दोपहर में छाए बादल, ठंड बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: तराई में बदला मौसम, दोपहर में छाए बादल, ठंड बढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। तराई क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदली। सुबह तक खिली धूप के बाद दोपहर होते-होते आसमान में बादल छा गए, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर बढ़ गया। मौसम के इस बदलाव से आम जनजीवन प्रभावित रहा, खासकर शाम के समय लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ। मंगलवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर बाद बादलों की आवाजाही के साथ करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम के अचानक बदले मिजाज के कारण लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि मौसमी परिवर्तन के चलते आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड और बढ़ सकती है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और बदलते मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम के बदले रुख का असर किसानों और दैनिक कार्यों पर भी देखने को मिला। खेतों में काम करने वाले मजदूरों को दोपहर बाद ठंड से परेशानी हुई, वहीं शाम के समय बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल रही।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि मौसमी परिवर्तन के चलते आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात और सुबह के समय ठंड और बढ़ सकती है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और बदलते मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम के बदले रुख का असर किसानों और दैनिक कार्यों पर भी देखने को मिला। खेतों में काम करने वाले मजदूरों को दोपहर बाद ठंड से परेशानी हुई, वहीं शाम के समय बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल रही।
