{"_id":"6976824d13cf8a3b79029a17","slug":"45-lakh-names-deleted-from-sir-notices-issued-to-142-lakh-voters-ballia-news-c-190-1-bal1001-156591-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: एसआईआर में 4.5 लाख नाम हटे, 1.42 लाख मतदाताओं को जारी हुआ नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: एसआईआर में 4.5 लाख नाम हटे, 1.42 लाख मतदाताओं को जारी हुआ नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत लगभग 25 लाख 10 हजार मतदाताओं का सत्यापन किया गया। 4.5 लाख नाम हटाए गए। 1.42 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी हुआ है।
ये बातें जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया (जीजीआईसी) में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को कहीं। इससे पहले मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर जनपद में लगभग साढ़े 20 लाख मतदाता हैं।
सत्यापन के दौरान साढ़े चार लाख नाम हटाए गए, लगभग 1.42 लाख मतदाता ऐसे सामने आए जिनकी 2003 की मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो सकी थी।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी व्यक्ति पाए गए जिनका नाम 2003 के विशेष पुनरीक्षण में माता-पिता के विवरण के अभाव में शामिल नहीं हो सका था।
इन सभी संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अनिवार्य रूप से मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था के रूप में कार्य करता है।
एसपी ओमवीर सिंह सभी युवाओं से अपील की कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में और एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मताधिकार के प्रयोग के संबंध में शपथ दिलाई। सभी थाना प्रभारियों ने थानों में शपथ दिलाई।
Trending Videos
ये बातें जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया (जीजीआईसी) में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को कहीं। इससे पहले मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर जनपद में लगभग साढ़े 20 लाख मतदाता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन के दौरान साढ़े चार लाख नाम हटाए गए, लगभग 1.42 लाख मतदाता ऐसे सामने आए जिनकी 2003 की मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो सकी थी।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी व्यक्ति पाए गए जिनका नाम 2003 के विशेष पुनरीक्षण में माता-पिता के विवरण के अभाव में शामिल नहीं हो सका था।
इन सभी संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अनिवार्य रूप से मतदाता बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था के रूप में कार्य करता है।
एसपी ओमवीर सिंह सभी युवाओं से अपील की कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में और एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मताधिकार के प्रयोग के संबंध में शपथ दिलाई। सभी थाना प्रभारियों ने थानों में शपथ दिलाई।
