{"_id":"690278be1985a40efd00f733","slug":"a-woman-died-after-a-fight-over-leased-land-ballia-news-c-190-1-ana1001-151067-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: पट्टे की जमीन के विवाद में मारपीट, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: पट्टे की जमीन के विवाद में मारपीट, महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदरपुर। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चखान गांव में पट्टे की भूमि के विवाद में नेतड़ नट व रजिंदर नट में बुधवार की सुबह मारपीट हो गई। नेतड़ की पत्नी विक्की के सिर में डंडे से चोट लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
चखना गांव निवासी सुगिया देवी की गांव के बाहर पट्टे की जमीन है। तीन चार वर्षों से उसी जमीन में रजिंदर परिवार के साथ झुग्गी डालकर रहता था। काफी दिनों से जमीन खाली करने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
इसके बावजूद रजिंदर जमीन खाली नहीं कर रहा था। सुगिया देवी ने बताया कि सुबह में रजिंदर को जगह खाली करने के लिए कहा तो वह और उसके बेटी देवियां व दामाद मिया भाई ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया।
इसमें मैं व बहू विक्की देवी (32), छोटा बेटा गोलू (18) घायल हो गए। वहीं, वहीं, दूसरे पक्ष की देवियां (35) व उसके पति मिया भाई (40) चोटिल हो गए। गंभीर रूप से घायल विक्की देवी, सुगिया देवी, गोलू को इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर गए। वहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बहू विक्की देवी की मौत हो गई।
थाना प्रभारी नरेश कुमार मलिक ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मामले में तहरीर मिली है। केस दर्ज कर कार्रवाई होगी।
चखना गांव निवासी सुगिया देवी की गांव के बाहर पट्टे की जमीन है। तीन चार वर्षों से उसी जमीन में रजिंदर परिवार के साथ झुग्गी डालकर रहता था। काफी दिनों से जमीन खाली करने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बावजूद रजिंदर जमीन खाली नहीं कर रहा था। सुगिया देवी ने बताया कि सुबह में रजिंदर को जगह खाली करने के लिए कहा तो वह और उसके बेटी देवियां व दामाद मिया भाई ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया।
इसमें मैं व बहू विक्की देवी (32), छोटा बेटा गोलू (18) घायल हो गए। वहीं, वहीं, दूसरे पक्ष की देवियां (35) व उसके पति मिया भाई (40) चोटिल हो गए। गंभीर रूप से घायल विक्की देवी, सुगिया देवी, गोलू को इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर गए। वहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बहू विक्की देवी की मौत हो गई।
थाना प्रभारी नरेश कुमार मलिक ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मामले में तहरीर मिली है। केस दर्ज कर कार्रवाई होगी।