सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Commission agents are paying higher prices, wheat purchase is not picking up pace

Ballia News: आढ़ती दे रहे ज्यादा दाम, गेहूं खरीद नहीं पकड़ रही रफ्तार

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
Commission agents are paying higher prices, wheat purchase is not picking up pace
loader
Trending Videos
बलिया। जिले में गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। इसके पीछे आढ़तियों के यहां अधिक दाम मिलना है। सरकारी दर से अधिक दाम पर आढ़तियां उनके दरवाजे पर गेहूं जाकर खरीद रहे हैं। अभी तक जिले में क्रय केंद्रों पर लगभग 17.37 प्रतिशत की खरीद हुई है। यह पिछले साल से अधिक बताई जा रही है। लेकिन सरकार के लक्ष्य तक पहुंचाता इस बार भी दिखाई नहीं दे रहा है। जिले में गेहूं खरीद के लिए 69 क्रय केंद्र संचालित है। कम खरीद होने पर एजेंसियों को नोटिस भी दी गई है। उसके बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है। बुधवार तक लक्ष्य 47500 टन के सापेक्ष 8248 टन खरीद हुई है। क्रय क्रेद्रों पर अभी तक 1863 किसानों ने अपनी उपज बेची है। इसमें 98 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी हो चुका हैं। सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्चिंटल निर्धारित किया है, जबकि मंडी में गेहूं का भाव 2500 रुपये प्रति क्चिंटल तक है। सरकार ने किसानों के पतले गेहूं भी खरीदने को तैयार हैं। इसके बाद भी किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी उबदुल्लाह ने बताया कि खरीद के लिए किसानों से संपर्क किया जा रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद करने वाली एजेंसियों को नोटिस दी गई है।
Trending Videos

10 प्रतिशत तक नहीं खरीद सकी दो एजेंसियां : जिला प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए पांच एजेंसियों को लगाया था। इसमें सबसे अधिक खरीद खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों पर हुआ है। खाद्य विभाग की 35 क्रय केंद्र संचालित हैं। वहीं भारतीय खाद्य निगम व एनसीसीएफ के क्रय केंद्रों पर दहाई तक भी आंकड़ा नहीं पहुंचा सका है। एनसीसीएफ के क्रय केंद्र पर 4.54 व भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्रों पर 3.52 प्रतिशत की खरीद हुई है। प्रशासन ने क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क कर खरीद बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी खरीद की संख्या नहीं बढ़ सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed