सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Ballia News During cremation altercation shots were fired four people were injured three critical condition

Ballia News: दाह संस्कार के दौरान कहासुनी, गोली चली, चार लोग घायल, तीन की हालत गंभीर; रेफर

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 23 Aug 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरयू नदी किनारे गोली चलने की सूचना पाकर माैके पर सिकंदरपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Ballia News During cremation altercation shots were fired four people were injured three critical condition
अस्पताल के बाहर विलाप करती महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठोड़ा में सरयू नदी किनारे शनिवार की दोपहर दाह संस्कार के दौरान मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई, जिसमें वीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर, इंद्रजीत राजभर घायल हो गए।

loader
Trending Videos


घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

भटवाचक गांव निवासी मनसा देवी (55) पत्नी मिठाई लाल का निधन होने पर परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार करने कठोड़ा सरयू नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान भटवाचक निवासी वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने अमरजीत राजभर की पिटाई कर दी। अमरजीत के गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर अमरजीत राजभर के गांव से कई लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार गोली भी चली।

पहुंची पुलिस

गोली लगने से वीरेंद्र राजभर (30) पुत्र गिरजा और अमलेश राजभर (35) पुत्र गुलाब घायल हो गए। वहीं मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। 

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर और इंद्रजीत राजभर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह व चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्रा दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कठोड़ा गांव में सरयू नदी के किनारे दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed