Ballia News: दाह संस्कार के दौरान कहासुनी, गोली चली, चार लोग घायल, तीन की हालत गंभीर; रेफर
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरयू नदी किनारे गोली चलने की सूचना पाकर माैके पर सिकंदरपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

विस्तार
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठोड़ा में सरयू नदी किनारे शनिवार की दोपहर दाह संस्कार के दौरान मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई, जिसमें वीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर, इंद्रजीत राजभर घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भटवाचक गांव निवासी मनसा देवी (55) पत्नी मिठाई लाल का निधन होने पर परिजन और ग्रामीण दाह संस्कार करने कठोड़ा सरयू नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान भटवाचक निवासी वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।
इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने अमरजीत राजभर की पिटाई कर दी। अमरजीत के गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर अमरजीत राजभर के गांव से कई लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार गोली भी चली।
पहुंची पुलिस
गोली लगने से वीरेंद्र राजभर (30) पुत्र गिरजा और अमलेश राजभर (35) पुत्र गुलाब घायल हो गए। वहीं मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर और इंद्रजीत राजभर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह व चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्रा दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कठोड़ा गांव में सरयू नदी के किनारे दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।