आग का गोला बनी डंपर: डिवाइडर से टकराकर ब्लास्ट, वाहन से कूद गया चालक; आधे घंटे में सब खाक
Ballia News: बलिया में डिवाइडर से टकराकर एक डंपर में आग लग गई। समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। जब तक उसे मदद मिलती तब तक पूरा वाहन खाक हो चुका था।

विस्तार
रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर से टकराने से डंपर के केबिन में आग लग गई। पूरा केबिन व दो टायर जलकर राख हो गया। मौके पर खलबली मच गई, आधे घन्टे तक एनएच-31 पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। डंपर चालक किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई।

आग की लपटों से सड़क की पटरी पर खड़ा ठेला जल गया। आग की उठती लपटे देख आसपास के घरों के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
चित्तू पांडेय से बैरिया की तरफ डंपर जा रहा। स्टेशन से आगे बने डिवाइडर पर सांकेतिक चिन्ह न होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। उसी दौरान शार्ट सर्किट से इंजन व केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।
सोलर प्लांट के कंट्रोल रूम में लगी आग
रेवती नगर के वार्ड तीन स्थित एक सोलर प्लांट के कंट्रोल रूम में शनिवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। प्लांट में लगे बैटरी बैंक तथा इन्वर्टर के जलने से लाखों की क्षति हुई है। वार्ड तीन में हस्क पाॅवर प्राइवेट लिमिटेड से सोलर प्लांट संचालित है। इस प्लांट से विभिन्न दुकानों तथा घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है।
पाॅवर प्लांट की देखभाल में लगे इलेक्ट्रीशियन पिंटू ने बताया कि अचानक एक कस्टमर की शिकायत पर दूसरे प्लांट सहतवार गया था। राजीव शाह नामक एक दुकानदार ने फोन पर खबर दी कि प्लांट में आग लग गई है। रेवती प्लांट पर पहुंचने के बाद देखा कि प्लांट का कंट्रोल रूम धूंधूं कर जल रहा है। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैटरियों तथा इ्रन्वर्टर सहित 35 से 40 लाख रुपये क्षति हुई है।