दयाछपरा। साधन सहकारी समिति दया छपरा पर बुधवार को डीएपी खाद के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए।
साधन सहकारी समिति दया छपरा पर साधन सहकारी समिति टेंगरही और साधन सहकारी समिति बलिहार का भी डीएपी खाद उतारा गया है। इन तीनों समितियों के सचिव बैजनाथ तिवारी है।
पूर्व सूचना के अनुसार बुधवार के दिन सचिव ने ज्यों ही समिति पर खाद बांटनी शुरू की किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। किसानों की भीड़ देख ताला बंद करके सचिव बैजनाथ तिवारी ने समिति के अध्यक्ष अनिल पांडेय और उपाध्यक्ष कृष्णा पासवान को बुलाया। उसके बाद डीएपी का वितरण शुरू हो सका। हालांकि कम डीएपी मिलने से किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि जहां 4 -5 बीघा आलू का खेती करनी है, उसमें दो बोरी डीएपी ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगी।
वहीं, किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समिति रामगढ़ पर एक बोरी डीएपी का मूल्य 1400 वसूला गया, जिससे रामगढ़ के किसानों में नाराजगी दिखी। किसानों का कहना है कि मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर ही सरकारी रेट से अधिक पैसा क्यों वसूला गया। मझौवां के किसान हरे राम यादव सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि रामगढ़ साधन सहकारी समिति पर जांच होनी चाहिए।