{"_id":"6956b3514f6c1944830cd6b1","slug":"on-the-first-day-firs-were-registered-in-eight-out-of-22-police-stations-ballia-news-c-190-1-ana1001-155053-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: पहले दिन 22 में से आठ थानों में प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: पहले दिन 22 में से आठ थानों में प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। नववर्ष 2026 के पहले ही दिन गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। यह कार्रवाई गड़वार थाना में पांच आरोपियों के खिलाफ की गई है। जिले के आठ थानों में सबसे अधिक देसी शराब के पांच, आयुध हथियार के दो और गोवध का एक मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ। कुल 14 प्राथमिकी दर्ज हुई।
सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी कहें या नए साल पर एफआईआर दर्ज न करने का मिथक लेकिन नए साल पर पहले दिन जिलेभर के 22 थानों में से आठ थानों में ही प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकतर थाना प्रभारी नए साल के पहले दिन अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। पूर्व में ऐसा माना जाता है कि नव वर्ष पर पुलिस बड़े मामलों में कम ही प्राथमिकी दर्ज करती है। मिथक है कि अगर नए साल की शुरूआत ही बड़े मामले दर्ज करने से हो जाए तो पूरे साल एसा होता रहेगा। इसलिए पुलिस अधिकारी नए वर्ष की शुरूआत भी अच्छे ढंग से करना चाहते हैं। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नववर्ष पर बड़ी एफआईआर दर्ज करने से साल भर अपराध का ग्राफ बढ़ने जैसा कोई मिथक नही है। अगर अपराध होता है तो पुलिस दिन नहीं अपराध देखती है और शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है।
Trending Videos
सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी कहें या नए साल पर एफआईआर दर्ज न करने का मिथक लेकिन नए साल पर पहले दिन जिलेभर के 22 थानों में से आठ थानों में ही प्राथमिकी दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतर थाना प्रभारी नए साल के पहले दिन अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। पूर्व में ऐसा माना जाता है कि नव वर्ष पर पुलिस बड़े मामलों में कम ही प्राथमिकी दर्ज करती है। मिथक है कि अगर नए साल की शुरूआत ही बड़े मामले दर्ज करने से हो जाए तो पूरे साल एसा होता रहेगा। इसलिए पुलिस अधिकारी नए वर्ष की शुरूआत भी अच्छे ढंग से करना चाहते हैं। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नववर्ष पर बड़ी एफआईआर दर्ज करने से साल भर अपराध का ग्राफ बढ़ने जैसा कोई मिथक नही है। अगर अपराध होता है तो पुलिस दिन नहीं अपराध देखती है और शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है।
