{"_id":"6957aa1394216c4547001ef7","slug":"two-friends-found-unconscious-by-roadside-one-died-in-ballia-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: नए साल पर बाइक से निकले थे दो दोस्त, सड़क किनारे अचेट मिले, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: नए साल पर बाइक से निकले थे दो दोस्त, सड़क किनारे अचेट मिले, एक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Ballia News: बलिया में नए साल पर बुलेट बाइक से दो दोस्त घर से निकले थे। दोनों अलग- अलग जगह पर अचेत अवस्था में मिले। इनमें से एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में नए साल पर घर से निकले दो दोस्त अचेत अवस्था में मिले। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे के होश में आने का इंतजार है। बृहस्पतिवार की रात में दोनों दोस्त साथ में निकले थे। एक युवक रात में ही शराब की दुकान के पास मिला, जबकि दूसरा शुक्रवार की सुबह में मिला।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी प्रदीप तिवारी (27) दोस्त राहुल तिवारी (26) के साथ बृहस्पतिवार की देर रात बुलेट बाइक से हल्दी से अपने गांव बहुआरा जा रहा था। इस दौरान शराब की दुकान से 100 मीटर उत्तर राहुल सड़क किनारे घायलावस्था में पुलिस को मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल कर उसके पास मिले कागजात के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना देते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; दुधमुंहे बच्चे की मौत: ठंड से बचाने के लिए मां ने ओढ़ाई थी रजाई, दम घुटने से गई जान; मची चीख-पुकार
राहुल के घायल होने की खबर पर प्रदीप के परिजनों की चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर काफी खोजबीन की लेकिन प्रदीप नहीं मिला। शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे सड़क से 20 मीटर अंदर प्रदीप अचेत अवस्था में मिला। परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे भी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। राहुल के होश में आने पर घटना के कारण का पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
