भीमपुरा/चौकियामोड़। थाना क्षेत्र के कसेसर बलुवा निवासी पीएसी जवान रामाश्रय यादव का सोमवार को मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। सरयू नदी के तट तुर्तीपार घाट पर उनका अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया।
कसेसर के बलुआ गांव निवासी केशव प्रसाद यादव के पुत्र रामाश्रय यादव 1993 में पीएसी में भर्ती हुए। परिजनों के मुताबिक मुरादाबाद में छठ ड्यूटी से लौटने के बाद वह रात में सो गए। सोमवार को जब उन्हें जगाने के लिए साथी गए तो पाया की अचेत अवस्था में बिस्तपर पड़े हैं। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रामाश्रय यादव की चार संतानों में दो बेटा गुड्डू यादव अंशु यादव व दो बेटियों में शशिकला और ज्योति हैं।
पत्नी दुलेसरी देवी समेत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पार्थिव शरीर पैतृक गांव कसेसर पहुंचा। शव पहुंचते ही उनके आवास पर भारी भीड़ जमा हो गई। अंतिम संस्कार सरयू नदी के तट पर स्थित तुर्तीपार घाट पर किया गया। इस दौरान बटालियन के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बड़े पुत्र गुड्डू यादव ने मुखाग्नि दी। मौके पर भीमपुरा थानाध्यक्ष हितेश कुमार, पीएसी बटालियन के जवान, जयबहादुर यादव, प्रेमचंद गुप्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।