{"_id":"68c728db0a68aced93017f2f","slug":"ramashankar-of-sonbhadra-won-gold-in-mr-universe-bodybuilding-competition-ballia-news-c-194-1-son1017-134335-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: मिस्टर यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में सोनभद्र के रमाशंकर ने जीता गोल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: मिस्टर यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में सोनभद्र के रमाशंकर ने जीता गोल्ड
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तान, जिम्बांबे और श्रीलंका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सोनभद्र के रमाशंकर पांडेय ने गोल्ड मेडल जीता है। गत 12 से 14 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में रमाशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाड़ी शामिल हुए।
सोनभद्र निवासी आरएस पांडेय की फिटनेस की तैयारी इंटरनेशनल कोच वीर बोहित और प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रही थी। लगातार छह महीने की कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल हुई।
कड़ी तैयारी की बदौलत उन्होंने इस नेचुरल कैटेगरी में पाकिस्तान, जिंबॉम्बे और श्रीलंका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आरएस पांडेय स्वर्ण पदक अपने नाम हासिल कर चुके हैं और मिस्टर एशिया में भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। संवाद

Trending Videos
सोनभद्र निवासी आरएस पांडेय की फिटनेस की तैयारी इंटरनेशनल कोच वीर बोहित और प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रही थी। लगातार छह महीने की कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ी तैयारी की बदौलत उन्होंने इस नेचुरल कैटेगरी में पाकिस्तान, जिंबॉम्बे और श्रीलंका के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आरएस पांडेय स्वर्ण पदक अपने नाम हासिल कर चुके हैं और मिस्टर एशिया में भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। संवाद