{"_id":"691cca8c77eb1d8ae2015308","slug":"the-white-strip-is-missing-from-the-roads-and-the-indicators-are-also-not-known-ballia-news-c-258-1-svns1001-140903-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: सड़कों से सफेद पट्टी गायब संकेतक का भी नहीं है पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: सड़कों से सफेद पट्टी गायब संकेतक का भी नहीं है पता
विज्ञापन
13 चेकपोट से शाहगंज वाले मार्ग पर चेक पोस्ट से फरिहा तक नहीं लगा सफेद पट्टी। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। ठंड शुरू होते ही कोहरे की चादर ने जिले की सड़कों पर दृश्यता को प्रभावित करना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रशासन की तैयारियां अधूरी हैं। जिले की अधिकांश मुख्य सड़कों से सफेद पट्टियां गायब हैं, जो कोहरे में वाहन चालकों को मार्ग का अनुमान लगाने में मदद करती हैं। वहीं 2019 से अक्तूबर 2025 तक हुए हादसों में 2286 लोगों की जान जा चुकी है। इस वर्ष 10 महीने में 312 लोगों की जान गई है।
इसके अलावा कई खतरनाक मोड़ों पर संकेतक बोर्ड और स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
चालकों का कहना है कि सफेद पट्टी न होने से कोहरे और धुंध में सड़क का अंदाजा नहीं मिल पाता है। ऐसे में वाहनों के पलटने व दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है।
हालत यह है कि कई सड़कों पर सफेद पट्टी तक नहीं लगी हैं या जो लगी हैं, वह धुंधली हो चुकी हैं। ठंड लगातार बढ़ने से सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम होने लगी है। ऐसे में सड़क पर बनी सफेद पट्टी चालकों के लिए वाहन संचालन में सहायता करती है। कई सड़कें तो ऐसी हैं कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के स्टेट मार्गों की सफेट पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
नेशनल-स्टेट हाईवे की भी सफेद पट्टी गायब
जिला मुख्यालय से जौनपुर के रास्ते प्रयागराज को जाने वाले नेशनल हाईवे पर भी बरदह के समीप सफेद पट्टी गायब हो चुकी है। इसी मार्ग पर स्थित ज्युली मोड़ जो दुर्घटना का केंद्र हैं। हालांकि वहां संकेतक और सफेद पट्टी है।
रानी की सराय से सुल्तानपुर को जाने वाला मार्ग जिसको बलिया-लखनऊ राजमार्ग भी बोला जाता है। उस पर लगाई गई सफेद पट्टियां गायब हैं।
ऊंची गोदाम से सोनवारा तक जाने वाले नेशनल हाईवे से भी सफेद पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं।
मुहम्मदपुर से फरिहा होते हुए मंदुरी को जाने वाले ओडीआर मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस मार्ग पर से सफेद पट्टी नहीं है।
नगर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट से गिरजाघर आने वाले मार्ग सफेद पट्टी नहीं है।
सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने कार्य तेजी से च्ल् रहा है। सफेद पट्टी का मुख्य कार्य कोहरे के दौरान होता है। हम कोहरा शुरू होने से पहले सभी सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य पूरा कर लेंगे। - संकर्षण लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड पांच
Trending Videos
इसके अलावा कई खतरनाक मोड़ों पर संकेतक बोर्ड और स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
चालकों का कहना है कि सफेद पट्टी न होने से कोहरे और धुंध में सड़क का अंदाजा नहीं मिल पाता है। ऐसे में वाहनों के पलटने व दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत यह है कि कई सड़कों पर सफेद पट्टी तक नहीं लगी हैं या जो लगी हैं, वह धुंधली हो चुकी हैं। ठंड लगातार बढ़ने से सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम होने लगी है। ऐसे में सड़क पर बनी सफेद पट्टी चालकों के लिए वाहन संचालन में सहायता करती है। कई सड़कें तो ऐसी हैं कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के स्टेट मार्गों की सफेट पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
नेशनल-स्टेट हाईवे की भी सफेद पट्टी गायब
जिला मुख्यालय से जौनपुर के रास्ते प्रयागराज को जाने वाले नेशनल हाईवे पर भी बरदह के समीप सफेद पट्टी गायब हो चुकी है। इसी मार्ग पर स्थित ज्युली मोड़ जो दुर्घटना का केंद्र हैं। हालांकि वहां संकेतक और सफेद पट्टी है।
रानी की सराय से सुल्तानपुर को जाने वाला मार्ग जिसको बलिया-लखनऊ राजमार्ग भी बोला जाता है। उस पर लगाई गई सफेद पट्टियां गायब हैं।
ऊंची गोदाम से सोनवारा तक जाने वाले नेशनल हाईवे से भी सफेद पट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं।
मुहम्मदपुर से फरिहा होते हुए मंदुरी को जाने वाले ओडीआर मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस मार्ग पर से सफेद पट्टी नहीं है।
नगर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट से गिरजाघर आने वाले मार्ग सफेद पट्टी नहीं है।
सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने कार्य तेजी से च्ल् रहा है। सफेद पट्टी का मुख्य कार्य कोहरे के दौरान होता है। हम कोहरा शुरू होने से पहले सभी सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य पूरा कर लेंगे। - संकर्षण लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड पांच