{"_id":"5dbc70978ebc3e015f568e59","slug":"when-the-lock-was-found-hanging-in-the-school-the-entire-staff-called-for-a-response-balrampur-news-lko489867283","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल में ताला लटकता पाए जाने पर पूरे स्टॉफ से जवाब तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल में ताला लटकता पाए जाने पर पूरे स्टॉफ से जवाब तलब
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर। सदर शिक्षा क्षेत्र के एक स्कूल में ताला लटकता पाए जाने पर समस्त स्टॉफ से जवाब तलब किया गया है। औचक निरीक्षण में दो स्कूलों के छह स्टॉफ भी नदारद पाए गए। बीएसए हरिहर प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार को डीसी एमडीएम फिरोज अहमद की टीम ने पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई के लिए अग्रिम रिपोर्ट महकमा को सौंप दी है। डीसी की रिपोर्ट पर लापरवाह शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।
बीएसए ने बताया कि डीसी एमडीएम ने सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षिका शबाना परवीन, नीतू राय व शिक्षामित्र अनीता पांडेय बिना सूचना के नदारद पाई गई। स्कूल में नामांकित 101 के सापेक्ष 52 बच्चे उपस्थित पाए गए। बाकी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती व उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवा के निरीक्षण में सभी स्टॉफ मौजूद मिले।
उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती में निरीक्षण के दौरान ताला लटकता हुआ पाया गया। प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बांकी के निरीक्षण में शिक्षिका वर्तिका श्रीवास्तव, शिक्षामित्र प्रियंका पांडेय प्रथम व प्रियंका पांडेय द्वितीय बिना सूचना के गायब पाई गई। यहां भी बच्चों की उपस्थित 95 के सापेक्ष मात्र 29 पाई गई।
प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती में 191 के सापेक्ष 55 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवा में 96 के सापेक्ष 29 बच्चे उपस्थित पाए जाने एवं अन्य खामियां मिलने पर जवाब तलब किया गया है। सात दिन में संतोषजनक न देने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बीएसए ने बताया कि डीसी एमडीएम ने सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षिका शबाना परवीन, नीतू राय व शिक्षामित्र अनीता पांडेय बिना सूचना के नदारद पाई गई। स्कूल में नामांकित 101 के सापेक्ष 52 बच्चे उपस्थित पाए गए। बाकी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती व उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवा के निरीक्षण में सभी स्टॉफ मौजूद मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती में निरीक्षण के दौरान ताला लटकता हुआ पाया गया। प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बांकी के निरीक्षण में शिक्षिका वर्तिका श्रीवास्तव, शिक्षामित्र प्रियंका पांडेय प्रथम व प्रियंका पांडेय द्वितीय बिना सूचना के गायब पाई गई। यहां भी बच्चों की उपस्थित 95 के सापेक्ष मात्र 29 पाई गई।
प्राथमिक विद्यालय श्रावस्ती में 191 के सापेक्ष 55 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चकवा में 96 के सापेक्ष 29 बच्चे उपस्थित पाए जाने एवं अन्य खामियां मिलने पर जवाब तलब किया गया है। सात दिन में संतोषजनक न देने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।