{"_id":"5f429a4d8ebc3e876b0db1c0","slug":"women-queuing-up-for-urea-leaving-housework-balrampur-news-lko5364838183","type":"story","status":"publish","title_hn":"घर का चूल्हा चौका छोड़ यूरिया के लिए लाइन लगा रही महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घर का चूल्हा चौका छोड़ यूरिया के लिए लाइन लगा रही महिलाएं
विज्ञापन

विज्ञापन
सादुल्लाहनगर/महराजगंज तराई(बलरामपुर)। जिले में यूरिया की किल्लत किस तरह व्याप्त है इसका अंदाजा महिलाओं की लंबी लाइन को देखकर लगाया जा सकता है। घर का चूल्हा चौका छोड़कर यूरिया पाने के लिए महिलाएं घंटों लाइन लगाए रहती हैं। 55 से 60 ग्राम पंचायतों के बीच 400 बोरी यूरिया ऊंट के मुंह में जीरा साबित होती है। यूरिया आने की सूचना मिलते ही हजारों अन्नदाता सहकारी समितियों पर जुट जाते हैं लेकिन कुछ ही किसानों को उर्वरक मिल पाता है। उर्वरक न मिलने से खून-पसीने से तैयार फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सता रही है।
सादुल्लाहनगर विकास खंड के रामपुर अरना खाद गोदाम पर रविवार को एक ट्रक यूरिया आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने लाइन लगा दी। कमला देवी, तशरीफुन्निशा, कलावती, शरीफुन्निसा, शोभावती, ऐसारून्निशा, भाना, कन्यावती, रेखा, विमला, शाकिरुन, हाजिरा खातून, आशा, खतीजा व शमशुन्निसा आदि ने बताया कि यूरिया लेने के लिए वह लोग घंटो लाइन में लगी हैं। बाजार में यूरिया 400 से 500 रुपये प्रति बोरी मिल रही है। धान की फसल में यूरिया का छिड़काव नहीं किया गया तो फूल नहीं निकलेगा और फसल बर्बाद हो जाएगी। खून पसीने से तैयार फसल की बर्बाद होने की चिंता लिए महिलाएं सुबह से शाम तक लाइन लगाए रहती हैं। महराजगंज तराई संवादसूत्र के अनुसार 55 ग्राम पंचायतों के लिए 400 बोरी यूरिया भेजी गई थी।
यूरिया आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के हजारों किसान एकत्र हो गए। कुछ ही किसानों को यूरिया मिल सकी। किसान जमाल, पाटेश्वरी, रामू, सुंदरलाल, अब्दुल अजीज, विजयपाल व सुखदेव आदि ने बताया कि 55 ग्राम पंचायतों के किसानों के लिए 400 बोरी यूरिया ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी सैकड़ों किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है। बाजार में 400 से 500 रुपये में यूरिया बेची जा रही है।
ब्लैक यूरिया बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
जिले में सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मनजीत कुमार, जिला कृषि अधिकारी

Trending Videos
सादुल्लाहनगर विकास खंड के रामपुर अरना खाद गोदाम पर रविवार को एक ट्रक यूरिया आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने लाइन लगा दी। कमला देवी, तशरीफुन्निशा, कलावती, शरीफुन्निसा, शोभावती, ऐसारून्निशा, भाना, कन्यावती, रेखा, विमला, शाकिरुन, हाजिरा खातून, आशा, खतीजा व शमशुन्निसा आदि ने बताया कि यूरिया लेने के लिए वह लोग घंटो लाइन में लगी हैं। बाजार में यूरिया 400 से 500 रुपये प्रति बोरी मिल रही है। धान की फसल में यूरिया का छिड़काव नहीं किया गया तो फूल नहीं निकलेगा और फसल बर्बाद हो जाएगी। खून पसीने से तैयार फसल की बर्बाद होने की चिंता लिए महिलाएं सुबह से शाम तक लाइन लगाए रहती हैं। महराजगंज तराई संवादसूत्र के अनुसार 55 ग्राम पंचायतों के लिए 400 बोरी यूरिया भेजी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूरिया आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के हजारों किसान एकत्र हो गए। कुछ ही किसानों को यूरिया मिल सकी। किसान जमाल, पाटेश्वरी, रामू, सुंदरलाल, अब्दुल अजीज, विजयपाल व सुखदेव आदि ने बताया कि 55 ग्राम पंचायतों के किसानों के लिए 400 बोरी यूरिया ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी सैकड़ों किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है। बाजार में 400 से 500 रुपये में यूरिया बेची जा रही है।
ब्लैक यूरिया बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
जिले में सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- मनजीत कुमार, जिला कृषि अधिकारी