{"_id":"41-132672","slug":"Banda-132672-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"नकली शराब की फैक्टरी बरामद, महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नकली शराब की फैक्टरी बरामद, महिला गिरफ्तार
Banda
Updated Mon, 13 May 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। तिंदवारी व बिसंडा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पुनाहुर (बिसंडा) गांव में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी बरामद की। एक कार और लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी पुलिस को हाथ लगी है।
एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक (तिंदवारी) ने फोर्स के साथ आबकारी विभाग के निरीक्षक आरएस तिवारी के साथ पप्पू तिवारी उर्फ सुशील के यहां छापा मारा। वहां कार में चार पेटी नकली शराब, माधुरी शराब के कई हजार नकली रैपर और होलोग्राम, ढक्कन, खाली कार्टून और विजय गौतम (पुनाहुर) की दोनाली लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक यह बंदूक पप्पू तिवारी अपने पास रखकर इस्तेमाल करता था। वह मौके से भाग निकला। उसकी मां राम देवी कार से शराब उतरा रही थी। महिला कांस्टेबिल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आबकारी विभाग के मुताबिक बरामद रैक्टीफाइट स्प्रिट पीने से मौत हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने मनोज उर्फ पप्पू गौतम पुत्र नत्थू प्रसाद के ट्यूबवेल व बाड़े में दबिश दी। यहां से भी बड़ी मात्रा में नकली शराब के रैपर, होलोग्राम, नकली स्प्रिट आदि बरामद हुआ।

Trending Videos
एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक (तिंदवारी) ने फोर्स के साथ आबकारी विभाग के निरीक्षक आरएस तिवारी के साथ पप्पू तिवारी उर्फ सुशील के यहां छापा मारा। वहां कार में चार पेटी नकली शराब, माधुरी शराब के कई हजार नकली रैपर और होलोग्राम, ढक्कन, खाली कार्टून और विजय गौतम (पुनाहुर) की दोनाली लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक यह बंदूक पप्पू तिवारी अपने पास रखकर इस्तेमाल करता था। वह मौके से भाग निकला। उसकी मां राम देवी कार से शराब उतरा रही थी। महिला कांस्टेबिल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबकारी विभाग के मुताबिक बरामद रैक्टीफाइट स्प्रिट पीने से मौत हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने मनोज उर्फ पप्पू गौतम पुत्र नत्थू प्रसाद के ट्यूबवेल व बाड़े में दबिश दी। यहां से भी बड़ी मात्रा में नकली शराब के रैपर, होलोग्राम, नकली स्प्रिट आदि बरामद हुआ।