बांदा। मुहर्रम का मेला देखने के बाद घर जा रहे युवक को रास्ते में चार लोगों ने घेर लिया। उसके ऊपर तमंचे की बट और डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ला निवासी हमजा (21) रविवार की रात मुहर्रम की 10वीं का मेला देखने के बाद घर जा रहा था तभी मर्दननाका अवस्थी चौराहा के पास इमरान, अनस, लाला व रवि ने उसे घेर लिया और तमंचे की बट और डंडे से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पिता कलीमुद्दीन ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसके पुत्र पर हमला किया गया है। इसके पहले भी तीन-चार बार मारपीट हो चुकी है। उधर, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है। एक पक्ष से हमजा और दूसरे पक्ष से इमरान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।