{"_id":"6148d2528ebc3ea804184b06","slug":"explanation-from-four-including-bsa-banda-news-knp6534026190","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएसए समेत चार से स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएसए समेत चार से स्पष्टीकरण
विज्ञापन

बांदा। आकस्मिक मुआयने के दौरान सोमवार को ड्यूटी से अनुपस्थित पैलानी पीएचसी की एएनएम ममता चौरसिया का डीएम अनुराग पटेल ने वेतन रोक दिया। केंद्र में अव्यवस्थाओं और गंदगी आदि पर डॉक्टर अमर सिंह और फार्मासिस्ट रमा देवी से स्पष्टीकरण मांगा है।
शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने पर बीएसए और एबीएसए से भी जवाब तलब किया है। सोमवार को जिलाधिकारी के निरीक्षण में डॉ. अमर सिंह गंदी यूनिफार्म में मिले थे। नेम प्लेट भी नदारद थी। परिसर में जगह-जगह गंदगी और एक जगह कबाड़ भरा मिला।
एंबुलेंस में मेडिसिन किट और ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं था। स्टाक रजिस्टर में दवाओं की एंट्री नहीं मिली। डीएम ने पैलानी पंचायत भवन का निरीक्षण किया। यहां लेखपाल, सचिव, प्रधान, एएनएम आदि सभी गायब मिले।
प्राथमिक विद्यालय क्योटरा (जसपुरा) के निरीक्षण में बच्चों की संख्या कम मिली। पांचवीं के छात्र 6 का पहाड़ा सुना पाए और न 69 की संख्या लिख पाए। बच्चे यूनिफार्म में भी नहीं थे। तीसरी और चौथी के बच्चे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए।
प्रधानाध्यापक विनीता गुप्ता ने बताया कि डेढ़ दशक से पेड़ तले मिड-डे मील बन रहा है। डीएम ने फोन पर बीएसए से नाराजगी जताई। साथ ही बीएसए व एबीएसए से स्पष्टीकरण तलब किया।
गोरक्षा केंद्र निर्माण में घटिया मैटेरियल
खप्टिहा कलां। डीएम ने सिंधन कला में बन रही 1.20 करोड़ रुपये की लागत से गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। ईंट घटिया मिली। बाउंड्री में तार खींचे जाने पर आरईएस के एक्सईएन का कहना था कि बजट नहीं है।
डीएम ने एस्टीमेट भेजने और एक हफ्ते में बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल में चल रही किसान पाठशाला का भी जायजा लिया। 71 न्याय पंचायतों में दो दिवसीय पाठशालाएं चल रहीं हैं। इनमें 1287 महिलाओं सहित 4311 किसानों का भाग लेना बताया गया।
डीएम ने पड़ेरी किसान पाठशाला का निरीक्षण किया। किसानों को कृषि अधिकारी व बीज भंडार प्रभारी के नंबर उपलब्ध कराए। एसडीएम महेंद्र प्रताप और डिप्टी कलक्टर सौरव आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने पर बीएसए और एबीएसए से भी जवाब तलब किया है। सोमवार को जिलाधिकारी के निरीक्षण में डॉ. अमर सिंह गंदी यूनिफार्म में मिले थे। नेम प्लेट भी नदारद थी। परिसर में जगह-जगह गंदगी और एक जगह कबाड़ भरा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंबुलेंस में मेडिसिन किट और ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं था। स्टाक रजिस्टर में दवाओं की एंट्री नहीं मिली। डीएम ने पैलानी पंचायत भवन का निरीक्षण किया। यहां लेखपाल, सचिव, प्रधान, एएनएम आदि सभी गायब मिले।
प्राथमिक विद्यालय क्योटरा (जसपुरा) के निरीक्षण में बच्चों की संख्या कम मिली। पांचवीं के छात्र 6 का पहाड़ा सुना पाए और न 69 की संख्या लिख पाए। बच्चे यूनिफार्म में भी नहीं थे। तीसरी और चौथी के बच्चे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए।
प्रधानाध्यापक विनीता गुप्ता ने बताया कि डेढ़ दशक से पेड़ तले मिड-डे मील बन रहा है। डीएम ने फोन पर बीएसए से नाराजगी जताई। साथ ही बीएसए व एबीएसए से स्पष्टीकरण तलब किया।
गोरक्षा केंद्र निर्माण में घटिया मैटेरियल
खप्टिहा कलां। डीएम ने सिंधन कला में बन रही 1.20 करोड़ रुपये की लागत से गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। ईंट घटिया मिली। बाउंड्री में तार खींचे जाने पर आरईएस के एक्सईएन का कहना था कि बजट नहीं है।
डीएम ने एस्टीमेट भेजने और एक हफ्ते में बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल में चल रही किसान पाठशाला का भी जायजा लिया। 71 न्याय पंचायतों में दो दिवसीय पाठशालाएं चल रहीं हैं। इनमें 1287 महिलाओं सहित 4311 किसानों का भाग लेना बताया गया।
डीएम ने पड़ेरी किसान पाठशाला का निरीक्षण किया। किसानों को कृषि अधिकारी व बीज भंडार प्रभारी के नंबर उपलब्ध कराए। एसडीएम महेंद्र प्रताप और डिप्टी कलक्टर सौरव आदि उपस्थित रहे।