{"_id":"68c3201b836a4ae99e06e88c","slug":"illegal-hospital-sealed-patients-and-employees-ran-away-after-seeing-the-investigation-team-banda-news-c-212-1-bnd1007-133120-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: अवैध हॉस्पिटल सील, जांच टीम को देख भागे मरीज व कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: अवैध हॉस्पिटल सील, जांच टीम को देख भागे मरीज व कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन

फोटो - 19 बबेरू के एस हॉस्पिटल में जांच करती टीम। संवाद
विज्ञापन
बबेरू। ग्रामीण की शिकायत पर बिना पंजीकरण संचालित हॉस्पिटल पर गुरुवार को छापा मारकर सील किया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी अधिकारियों को किसी प्रकार के वैध कागज नहीं उपलब्ध करा सके।
मर्का गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कस्बे के औगासी रोड स्थित सुंदर कुआं के पास बिना पंजीकरण एस हॉस्पिटल संचालित होने की जानकारी दी थी। बताया था कि यहां पर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। इसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की बात भी कही थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तहसीलदार हेमराज सिंह बोनल व सीएचसी अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश पटेल को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को दोनों अधिकारी पुलिस व एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच टीम को देखते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मरीज व कर्मचारी वहां से भागने लगे।
जांच टीम ने मौके पर मिरी एक नर्स व दो कर्मचारियों से कागजात दिखाने की बात कही। इसमें उन्होंने असमर्थता जताई। बताया कि चिकित्सक व संचालक कुछ देर पहले ही चले गए हैं। वैध कागज न मिलने पर जांच टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। वहीं तहसीलदार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है। मौके पर न तो चिकित्सक मिले और न ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन। कहा कि मानक विहीन चिकित्सालय को सील किया गया है।

Trending Videos
मर्का गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कस्बे के औगासी रोड स्थित सुंदर कुआं के पास बिना पंजीकरण एस हॉस्पिटल संचालित होने की जानकारी दी थी। बताया था कि यहां पर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। इसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की बात भी कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तहसीलदार हेमराज सिंह बोनल व सीएचसी अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश पटेल को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को दोनों अधिकारी पुलिस व एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच टीम को देखते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मरीज व कर्मचारी वहां से भागने लगे।
जांच टीम ने मौके पर मिरी एक नर्स व दो कर्मचारियों से कागजात दिखाने की बात कही। इसमें उन्होंने असमर्थता जताई। बताया कि चिकित्सक व संचालक कुछ देर पहले ही चले गए हैं। वैध कागज न मिलने पर जांच टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। वहीं तहसीलदार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है। मौके पर न तो चिकित्सक मिले और न ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन। कहा कि मानक विहीन चिकित्सालय को सील किया गया है।