{"_id":"68c5be773cbf9c239500f704","slug":"married-woman-beaten-and-thrown-out-of-home-report-banda-news-c-212-1-sknp1006-133204-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नरैनी। दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गिरवां थाना क्षेत्र के ऐला गांव निवासी अनीता ने कालिंजर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2021 में कालिंजर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव में कैलाश कुशवाहा के साथ हुई थी। वर्ष 2024 से अब तक पति कैलाश, ससुर रामहित, सास प्रेमा देवी, देवर कुलदीप व देवरानी सीमा सभी लोग ताने मारते थे कि शादी में अपने माता पिता से क्या लेकर आई हो। दहेज को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। मारपीट कर घर से निकाल दिया। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ ऐला गांव में रह रही है। कालिंजर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Trending Videos
गिरवां थाना क्षेत्र के ऐला गांव निवासी अनीता ने कालिंजर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2021 में कालिंजर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव में कैलाश कुशवाहा के साथ हुई थी। वर्ष 2024 से अब तक पति कैलाश, ससुर रामहित, सास प्रेमा देवी, देवर कुलदीप व देवरानी सीमा सभी लोग ताने मारते थे कि शादी में अपने माता पिता से क्या लेकर आई हो। दहेज को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। मारपीट कर घर से निकाल दिया। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ ऐला गांव में रह रही है। कालिंजर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।