{"_id":"69653f4e119c10482906b4da","slug":"people-with-six-types-of-illnesses-including-amnesia-or-cancer-are-barred-from-performing-hajj-banda-news-c-212-1-bnd1017-138942-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: भूलने या कैंसर सहित छह प्रकार के रोगियों की हज यात्रा पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: भूलने या कैंसर सहित छह प्रकार के रोगियों की हज यात्रा पर रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। भूलने और कैंसर समेत छह बीमारियों के रोगी हज पर नहीं जा सकेंगे। प्रसव अवधि नजदीक होने पर गर्भवती महिलाएं भी यह फ़रीज़ा पूरा नहीं कर पाएंगी। सऊदी सरकार ने इन सभी पर रोक लगा दी है। ठहराव वाले सभी श्रेणी के होटलों में खाना पकाने पर भी पाबंदी रहेगी। सऊदी सरकार ने हज यात्रा शर्तों में इस साल कई बदलाव किए हैं।
हज ट्रेनर हाजी सुभान अली ने बताया कि मदीना सोसाइटी के मुख्य हज ट्रेनर हाजी गुलाम मुस्तफा सेंट्रल हज कमेटी के ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुंबई गए हैं। ट्रेनिंग में बताया गया है कि मुख्य रूप से 6 गंभीर बीमारी गुर्दे, यकृत , हृदय, मानसिक बड़ी बीमारी, भूलने की बीमारी आदि के मरीज हज पर नहीं जा सकेंगे। साथ ही गर्भावस्था के अंतिम चरण वाली महिलाएं और कैंसर रोगियों पर भी रोक लगाई गई है। सऊदी सरकार एयरपोर्ट में मेडिकल जांच करा सकती है। रोगी होने पर वहीं से वापस कर दिया जाएगा।
बताया कि इस साल पोलियो ड्रॉप नहीं लगेगा। मेनिनजाइटिस टीका लगेगा। कोरोना टीका का विवरण लिखना होगा। अब मक्का के अजीजिया बिल्डिंग में भी खाना पकाने या इलेक्ट्रिक उपकरण इंडक्शन आदि के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। अलबत्ता होटलों और ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा रहेगी। मक्का में पुरुष और महिला को एक ही बिल्डिंग में अलग अलग कमरे दिए जाएंगे। हज यात्रा की तीसरी किस्त अगले माह फरवरी में जमा होगी। हज संबंधी अन्य जानकारी मोबाइल नंबर 8299454824 या 9415557134 पर की जा सकती है।
Trending Videos
हज ट्रेनर हाजी सुभान अली ने बताया कि मदीना सोसाइटी के मुख्य हज ट्रेनर हाजी गुलाम मुस्तफा सेंट्रल हज कमेटी के ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुंबई गए हैं। ट्रेनिंग में बताया गया है कि मुख्य रूप से 6 गंभीर बीमारी गुर्दे, यकृत , हृदय, मानसिक बड़ी बीमारी, भूलने की बीमारी आदि के मरीज हज पर नहीं जा सकेंगे। साथ ही गर्भावस्था के अंतिम चरण वाली महिलाएं और कैंसर रोगियों पर भी रोक लगाई गई है। सऊदी सरकार एयरपोर्ट में मेडिकल जांच करा सकती है। रोगी होने पर वहीं से वापस कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि इस साल पोलियो ड्रॉप नहीं लगेगा। मेनिनजाइटिस टीका लगेगा। कोरोना टीका का विवरण लिखना होगा। अब मक्का के अजीजिया बिल्डिंग में भी खाना पकाने या इलेक्ट्रिक उपकरण इंडक्शन आदि के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। अलबत्ता होटलों और ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा रहेगी। मक्का में पुरुष और महिला को एक ही बिल्डिंग में अलग अलग कमरे दिए जाएंगे। हज यात्रा की तीसरी किस्त अगले माह फरवरी में जमा होगी। हज संबंधी अन्य जानकारी मोबाइल नंबर 8299454824 या 9415557134 पर की जा सकती है।