{"_id":"686c2428670f6cace309563a","slug":"a-girl-who-got-lost-in-the-crowd-is-suspected-to-be-raped-and-then-murdered-barabanki-news-c-315-1-brb1001-143239-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: भीड़ में बिछड़ी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: भीड़ में बिछड़ी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन

बाराबंकी। शहर में रविवार मुहर्रम के दिन कर्बला मेले की भीड़ में मां से बिछड़ी एक युवती का शव कुछ घंटों बाद ही संदिग्ध हालात में मिला। 22 वर्षीय युवती अर्द्ध नग्न अवस्था में होटल के पीछे औंधे मुंह पड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सुबह तक जिंदा थी, मगर समय पर एंबुलेंस न मिलने से उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। इसी कारण उसकी मौत हो गई। परिवार ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के पैनल से स्लाइड बनवाकर दुष्कर्म की जांच कराई जा रही है। शहर के एक मोहल्ले की युवती रविवार को कर्बला में लगे मेले में गई थी। इस दौरान भीड़ में उसका हाथ मां से छूटने के बाद वह बिछड़ गई थी। रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे। इसके बाद सिटी पुलिस चौकी व कोतवाली नगर में उसकी गुमशुदगी की सूचना भी दी थी।
सोमवार दोपहर तीन बजे जब परिजन कोतवाली नगर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें एक युवती के शव की फोटो दिखाई, जिसकी पहचान परिजनों ने अपनी बेटी के रूप में की। पुलिस के अनुसार युवती सोमवार सुबह फतहाबाद इलाके में एक होटल के पीछे पड़ी थी। उसकी सलवार पैरों में अटकी हुई थी और वह औंधे मुंह पड़ी थी।
स्थानीय लोगों का दावा है कि सुबह तक युवती की सांस चल रही थीं, लेकिन 108 नंबर पर कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। समय पर उचित इलाज न मिलने से ही उसकी उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने बताया कि बेटी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। खून की भी कमी थी, जिससे वह काफी कमजोर थी। उन्होंने बिटिया की हत्या दुष्कर्म के बाद किए जाने की आशंका जताई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने मौके का मुआयना कर परिवार से पूछताछ की। बताया कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कराई जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के पैनल से स्लाइड बनवाकर दुष्कर्म की जांच कराई जा रही है। शहर के एक मोहल्ले की युवती रविवार को कर्बला में लगे मेले में गई थी। इस दौरान भीड़ में उसका हाथ मां से छूटने के बाद वह बिछड़ गई थी। रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे। इसके बाद सिटी पुलिस चौकी व कोतवाली नगर में उसकी गुमशुदगी की सूचना भी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार दोपहर तीन बजे जब परिजन कोतवाली नगर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें एक युवती के शव की फोटो दिखाई, जिसकी पहचान परिजनों ने अपनी बेटी के रूप में की। पुलिस के अनुसार युवती सोमवार सुबह फतहाबाद इलाके में एक होटल के पीछे पड़ी थी। उसकी सलवार पैरों में अटकी हुई थी और वह औंधे मुंह पड़ी थी।
स्थानीय लोगों का दावा है कि सुबह तक युवती की सांस चल रही थीं, लेकिन 108 नंबर पर कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। समय पर उचित इलाज न मिलने से ही उसकी उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने बताया कि बेटी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। खून की भी कमी थी, जिससे वह काफी कमजोर थी। उन्होंने बिटिया की हत्या दुष्कर्म के बाद किए जाने की आशंका जताई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने मौके का मुआयना कर परिवार से पूछताछ की। बताया कि घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कराई जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।