{"_id":"686c23b61bfacf4f4e067e1b","slug":"dogs-create-terror-near-school-six-injured-barabanki-news-c-315-1-brp1006-143209-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: स्कूल के पास कुत्तों का आतंक, छह हो चुके जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: स्कूल के पास कुत्तों का आतंक, छह हो चुके जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन

त्रिलोकपुर (बाराबंकी)। रामनगर इलाके के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर प्रथम जाने वाले रास्ते पर पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक बना है। इनके हमले में अब तक दो बच्चों समेत छह लोगों घायल हो चुके हैं। भयभीत अभिभावकों ने तो बच्चों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है। सोमवार को प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद ने त्रिलोकपुर पुलिस चौकी पहुंचकर कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलवाने की गुहार लगाई है।
अभिभावकों ने बताया कि शनिवार को कक्षा पांच की छात्रा दीपाली विद्यालय के निकट पहुंची ही थी कि ही कुत्तों ने हमला बोल दिया। बच्ची की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को भगा कर बच्ची को बचाया। लेकिन तब तक एक कुत्ता दीपाली के पैर में काट चुका था। इससे पहले कुत्ते हमला कर कक्षा तीन के छात्र जय कश्यप व राहगीरों में रमेश, शफीक, उमेश यादव, मुख्तार को जख्मी कर चुके हैं। शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी विजय गुप्ता ने तहसील प्रशासन की मदद से इलाके में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चलवाने का भरोसा दिलाया। (संवाद)
नवजात का शव झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोंचा
सतरिख (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र सतरिख के शरीफाबाद गांव के पास स्थित रेठ नदी के पुल के पास झाड़ियों में कोई नवजात बच्ची का शव फेंक गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के कुत्तों को शव को नोंचते देखा तो हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से ही इंकार कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार नवजात सभी अंगों का विकास हो चुका था। देखने से साफ था कि उसका प्रसव निश्चित समय पर हुआ। सुबह कुत्ते नवजात के शव को शरीफाबाद गांव की गलियों से लेकर नोंचते घसीटते सतरिख मार्ग के किनारे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाने वाली इंटरलॉकिंग पर छोड़कर चले गए। एसएचओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल ऐसी किसी सूचना की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (संवाद)
विज्ञापन

Trending Videos
अभिभावकों ने बताया कि शनिवार को कक्षा पांच की छात्रा दीपाली विद्यालय के निकट पहुंची ही थी कि ही कुत्तों ने हमला बोल दिया। बच्ची की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को भगा कर बच्ची को बचाया। लेकिन तब तक एक कुत्ता दीपाली के पैर में काट चुका था। इससे पहले कुत्ते हमला कर कक्षा तीन के छात्र जय कश्यप व राहगीरों में रमेश, शफीक, उमेश यादव, मुख्तार को जख्मी कर चुके हैं। शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी विजय गुप्ता ने तहसील प्रशासन की मदद से इलाके में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चलवाने का भरोसा दिलाया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
नवजात का शव झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोंचा
सतरिख (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र सतरिख के शरीफाबाद गांव के पास स्थित रेठ नदी के पुल के पास झाड़ियों में कोई नवजात बच्ची का शव फेंक गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के कुत्तों को शव को नोंचते देखा तो हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से ही इंकार कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार नवजात सभी अंगों का विकास हो चुका था। देखने से साफ था कि उसका प्रसव निश्चित समय पर हुआ। सुबह कुत्ते नवजात के शव को शरीफाबाद गांव की गलियों से लेकर नोंचते घसीटते सतरिख मार्ग के किनारे पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाने वाली इंटरलॉकिंग पर छोड़कर चले गए। एसएचओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल ऐसी किसी सूचना की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (संवाद)