{"_id":"696fd2c07b4a332e5a0b9ccd","slug":"a-three-member-team-will-investigate-the-teachers-suicide-case-barabanki-news-c-315-1-brp1005-156884-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: शिक्षिका आत्महत्या मामले में तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: शिक्षिका आत्महत्या मामले में तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। सतरिख क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय उधवापुर में शिक्षिका उमा वर्मा द्वारा विद्यालय परिसर में ही आत्महत्या करने के मामले को बेसिक शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। 17 जनवरी को हुई इस घटना के बाद अब विभाग ने प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
मृतक शिक्षिका (निवासी लखपेड़ाबाग) के पति ऋषि वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापिका सीतादेवी और सहायक अध्यापक सुशील कुमार के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चर्चा है कि आत्महत्या से पूर्व उमा वर्मा ने दस पन्नों का एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने विद्यालय के सहकर्मियों द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न और गलत व्यवहार का उल्लेख किया है।
बीएसए नवीन पाठक ने बताया कि यह पत्र मिलने के बाद मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज, देवा और निंदूरा की एक संयुक्त समिति बनाई गई है। समिति को निर्देशित किया गया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बाक्स
विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित, बच्चों की उपस्थिति घटी
सतरिख। कंपोजिट विद्यालय उधवापुर में शिक्षिका की आत्महत्या की घटना के बाद शिक्षण कार्य अभी तक पटरी पर नहीं लौट सका है। विद्यालय में कुल 262 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मंगलवार को स्कूल खुलने पर मात्र 23 बच्चे ही उपस्थित हुए। परिजनों में व्याप्त डर या संशय के कारण अधिकांश बच्चों ने स्कूल से दूरी बनाए रखी। पुलिस जांच के चलते विद्यालय के कमरों को साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से सील किया गया है। शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय के मैदान में ही बैठाकर पढ़ाया।
Trending Videos
मृतक शिक्षिका (निवासी लखपेड़ाबाग) के पति ऋषि वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापिका सीतादेवी और सहायक अध्यापक सुशील कुमार के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चर्चा है कि आत्महत्या से पूर्व उमा वर्मा ने दस पन्नों का एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने विद्यालय के सहकर्मियों द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न और गलत व्यवहार का उल्लेख किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसए नवीन पाठक ने बताया कि यह पत्र मिलने के बाद मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज, देवा और निंदूरा की एक संयुक्त समिति बनाई गई है। समिति को निर्देशित किया गया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बाक्स
विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित, बच्चों की उपस्थिति घटी
सतरिख। कंपोजिट विद्यालय उधवापुर में शिक्षिका की आत्महत्या की घटना के बाद शिक्षण कार्य अभी तक पटरी पर नहीं लौट सका है। विद्यालय में कुल 262 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मंगलवार को स्कूल खुलने पर मात्र 23 बच्चे ही उपस्थित हुए। परिजनों में व्याप्त डर या संशय के कारण अधिकांश बच्चों ने स्कूल से दूरी बनाए रखी। पुलिस जांच के चलते विद्यालय के कमरों को साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से सील किया गया है। शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय के मैदान में ही बैठाकर पढ़ाया।
