{"_id":"681d05ff8ccb7070070029e0","slug":"after-cutting-off-the-leg-of-the-youth-with-a-sickle-he-was-thrown-on-the-railway-track-barabanki-news-c-315-1-brp1006-138936-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पैर काटने के बाद युवक को रेलवे पटरी पर फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पैर काटने के बाद युवक को रेलवे पटरी पर फेंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले रुकनापुर गांव का युवक फरमान (24) रेलवे पटरी पर गंभीर हालत में मिला था। उसके दोनों पैर घुटने से कट गए थे। घायल युवक का इलाज केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। बृहस्पतिवार को इस मामले में युवक के पिता ने चार लोगों पर पुत्र के पैर बांके से काट कर उसे ट्रेन पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुकनापुर के इसरार का पुत्र फरमान मंगलवार सुबह क्षेत्र के ही गौरिया पुरवा के पास लखनऊ से सुल्तानपुर जाने वाली रेल पटरी पर गंभीर हालत में पड़ा मिला था। इस दौरान हसमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने छंदरौली रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी त्रिवेदीगंज भेजा मगर दोनों पैर घुटने से कटे होने के कारण उसे तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी जान पर अब भी खतरा बना हुआ है।
फरमान के पिता इसरार ने लोनीकटरा थाने में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि सोमवार रात फरमान गौरिया का पुरवा में वह आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गया था, जहां कुछ युवकों ने मिलकर उसे बर्बरता से मारने पीटने के बाद बांका से दोनों पैर काट दिए और फिर उसे रेल पटरी पर फेंक दिया। एसएचओ दोमित्र सेन रावत ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है। जल्द बयान लिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले रुकनापुर गांव का युवक फरमान (24) रेलवे पटरी पर गंभीर हालत में मिला था। उसके दोनों पैर घुटने से कट गए थे। घायल युवक का इलाज केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। बृहस्पतिवार को इस मामले में युवक के पिता ने चार लोगों पर पुत्र के पैर बांके से काट कर उसे ट्रेन पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुकनापुर के इसरार का पुत्र फरमान मंगलवार सुबह क्षेत्र के ही गौरिया पुरवा के पास लखनऊ से सुल्तानपुर जाने वाली रेल पटरी पर गंभीर हालत में पड़ा मिला था। इस दौरान हसमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने छंदरौली रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी त्रिवेदीगंज भेजा मगर दोनों पैर घुटने से कटे होने के कारण उसे तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी जान पर अब भी खतरा बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरमान के पिता इसरार ने लोनीकटरा थाने में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि सोमवार रात फरमान गौरिया का पुरवा में वह आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गया था, जहां कुछ युवकों ने मिलकर उसे बर्बरता से मारने पीटने के बाद बांका से दोनों पैर काट दिए और फिर उसे रेल पटरी पर फेंक दिया। एसएचओ दोमित्र सेन रावत ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है। जल्द बयान लिया जाएगा।