{"_id":"69678950e6bc9296e104bff9","slug":"barabanki-fugitive-gangster-encounters-police-shot-in-the-leg-arrested-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: फरार गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़... पैर में लगी गोली, गिरफ्तार किया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: फरार गैंगस्टर की पुलिस से मुठभेड़... पैर में लगी गोली, गिरफ्तार किया गया
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस व फरार गैंगस्टर की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है।
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में फरार गैंगस्टर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 15 हजार के इस इनामी बदमाश की पुलिस तलाश कर रही थी।
असंद्रा थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव का निवासी वसीम जैदपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात जैदपुर के एसएचओ संतोष सिंह को सूचना मिली कि वसीम भनौली नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां अंधेरे में मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान वसीम के रूप में की है। उसके पास से तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि वसीम पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, बहराइच में चोरी, अवैध शस्त्र बरामदगी, हत्या के प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी के 25 मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
असंद्रा थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव का निवासी वसीम जैदपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात जैदपुर के एसएचओ संतोष सिंह को सूचना मिली कि वसीम भनौली नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां अंधेरे में मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान वसीम के रूप में की है। उसके पास से तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि वसीम पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, बहराइच में चोरी, अवैध शस्त्र बरामदगी, हत्या के प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी के 25 मामले दर्ज हैं।