{"_id":"69309fd5dce7907dd804b7a5","slug":"bodies-of-a-teenage-girl-and-a-young-man-were-found-hanging-from-a-noose-in-satrikh-and-surajganj-barabanki-news-c-315-1-brp1006-153186-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सतरिख और सूरजगंज में मिले फंदे पर लटके मिले किशोरी व युवक के शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सतरिख और सूरजगंज में मिले फंदे पर लटके मिले किशोरी व युवक के शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सतरिख/सूरतगंज। सतरिख थाना क्षेत्र में युवक का शव पेड़ में तो मोहम्मदपुर खाला इलाके में किशोरी का शव बरामदे में फंदे से लटका मिला। युवक पत्नी से विवाद के बाद ससुराल से लौटा था, जबकि किशोरी की मौत का रहस्य बरकरार है। पुलिस ने प्रारंभिरक जांच के बाद दोनों को आत्महत्या करार दिया है।
सतरिख के थाना क्षेत्र के चकसार पंचायत के मजरे बेचनलाल पुरवा निवासी नीरज (24) मंगलवार सुबह अपनी ससुराल क्षेत्र के ही नगरौरा गांव गए थे और देर शाम घर वापस आए। परिजनों के अनुसार नीरज ने बताया कि पत्नी ने साथ में आने से इंकार किया था इसलिए झगड़ा हुआ है। नीरल ने कहा था कि अब वह फांसी लगा लेंगे। मंगलवार को शाम नीरज घर से निकल गए। देर रात खेत में पानी लगाने गए किसान जाबिर ने गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास आम के पेड़ में नीरज का शव लटका देखा। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई। मृतक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी करवा चौथ में अपने मायके गई थी तब से वह वापस नहीं आ रही थी।
एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि जांच जारी है। वहीं, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के केसरीपुर मजरे छेदा गांव में जनार्दन मौर्या की पुत्री जूली मौर्या (17) का शव मंगलवार देर शाम घर के बरामदे में लगे छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों के अनुसार जूली के भाई व बहनें समेत उस समय पूरा परिवार खेत में था। ग्रामीणों के अनुसार जूली के व्यवहार में किसी तरह का तनाव दिखाई नहीं देता था। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Trending Videos
सतरिख के थाना क्षेत्र के चकसार पंचायत के मजरे बेचनलाल पुरवा निवासी नीरज (24) मंगलवार सुबह अपनी ससुराल क्षेत्र के ही नगरौरा गांव गए थे और देर शाम घर वापस आए। परिजनों के अनुसार नीरज ने बताया कि पत्नी ने साथ में आने से इंकार किया था इसलिए झगड़ा हुआ है। नीरल ने कहा था कि अब वह फांसी लगा लेंगे। मंगलवार को शाम नीरज घर से निकल गए। देर रात खेत में पानी लगाने गए किसान जाबिर ने गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास आम के पेड़ में नीरज का शव लटका देखा। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई। मृतक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी करवा चौथ में अपने मायके गई थी तब से वह वापस नहीं आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ डीके सिंह ने बताया कि जांच जारी है। वहीं, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के केसरीपुर मजरे छेदा गांव में जनार्दन मौर्या की पुत्री जूली मौर्या (17) का शव मंगलवार देर शाम घर के बरामदे में लगे छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों के अनुसार जूली के भाई व बहनें समेत उस समय पूरा परिवार खेत में था। ग्रामीणों के अनुसार जूली के व्यवहार में किसी तरह का तनाव दिखाई नहीं देता था। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।