{"_id":"6930a0f91a562a312d0de480","slug":"sp-workers-should-join-hands-with-blos-gop-barabanki-news-c-315-slko1012-153192-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएलओ के सहयोग में जुटें सपा कार्यकर्ता : गोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएलओ के सहयोग में जुटें सपा कार्यकर्ता : गोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। विधानसभा की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी बीएलओ के सहयोग में लगे हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर नगर पालिका बूथ की बीएलओ व नेहरू नगर के सभासद के साथ बैठक की। बैठक में बीएलओ ने बताया कि वार्ड में कोतवाली भी पड़ती है, जहां के कुछ पुलिस कर्मियों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल थे, लेकिन अब नहीं मिल रहे। कुछ घर खाली पड़े हैं। इसलिए गणना प्रपत्र नहीं भरे जा पा रहे। गोप ने सभासद व सपा कार्यकर्ताओं को बीएलओ का सहयोग कर अवशेष गणना प्रपत्र भरवाने के निर्देश दिए। गोप ने सपा कार्यकर्ताओें से कहा कि एक हफ्ते का समय गणना प्रपत्र भरने के लिए और चुनाव आयोग से मिला है। इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। कोई भी मतदाता न बचे। सभी का गणना प्रपत्र भरवाया जाना चाहिए। सभासद मो. फैसल ने बताया कि कुछ लोग बाहर चले गए हैं, लेकिन उनसे फोन पर संपर्क किया गया है। गणना प्रपत्र भरने के लिए कई परिवारों के सदस्य बाहर से भी आए हैं।
गोप ने बताया कि शहर मेें बीएलओ का सहयोग के लिए सपा कार्यकर्ताओं की 10 टीमें लगाने का निर्देश दिया गया है। पार्टी कार्यकर्ता उत्साह के साथ लग गए हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देशित किया है कि पूरी पार्टी इस काम में लगकर शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाए।
Trending Videos
गोप ने बताया कि शहर मेें बीएलओ का सहयोग के लिए सपा कार्यकर्ताओं की 10 टीमें लगाने का निर्देश दिया गया है। पार्टी कार्यकर्ता उत्साह के साथ लग गए हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देशित किया है कि पूरी पार्टी इस काम में लगकर शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन