{"_id":"691b6fc194f29cab6b07c38f","slug":"bullying-at-toll-plaza-again-many-vehicles-were-taken-out-without-paying-barabanki-news-c-315-1-brb1001-152128-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: टोल प्लाजा पर फिर दबंगई, बिना पैसा दिए निकाले कई वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: टोल प्लाजा पर फिर दबंगई, बिना पैसा दिए निकाले कई वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर बारा गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार की देर शाम फिर कुछ लोगों ने दबंगई गई। बरात जा रहे लोगों ने टोल का बैरियर उठाकर बिना टोल टैक्स अदा किए डेढ़ दर्जन वाहन पार कराए। टोल कर्मियों के विरोध पर अभद्रता की। यह दबंगई एक किसान संगठन के नेता के नेतृत्व में की गई बताई जा रही है।
टोल मैनेजर जगभान सिंह के अनुसार कर्मचारियों ने कुछ वाहनों को जब रोका तो उनका टोल टैक्स दिया गया। डेढ़ दर्जन वाहनों का टोल टैक्स नहीं दिया। सीसीटीवी फुटेज के साथ मंगलवार को मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी। इससे पहले बीते महीनों में क्षेत्रीय विधायक के समर्थक व वाराणसी के एक विधायक समर्थकों ने टैक्स अदा नहीं किया और कर्मचारियों से मारपीट की थी।
Trending Videos
टोल मैनेजर जगभान सिंह के अनुसार कर्मचारियों ने कुछ वाहनों को जब रोका तो उनका टोल टैक्स दिया गया। डेढ़ दर्जन वाहनों का टोल टैक्स नहीं दिया। सीसीटीवी फुटेज के साथ मंगलवार को मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी। इससे पहले बीते महीनों में क्षेत्रीय विधायक के समर्थक व वाराणसी के एक विधायक समर्थकों ने टैक्स अदा नहीं किया और कर्मचारियों से मारपीट की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन