{"_id":"69615a94dca62bc0fa08bbdf","slug":"case-filed-against-60-people-including-pradhanpati-six-women-arrested-barabanki-news-c-315-1-brb1001-155914-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: प्रधानपति समेत 60 पर केस दर्ज, छह महिलाएं गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: प्रधानपति समेत 60 पर केस दर्ज, छह महिलाएं गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
त्रिवेदीगंज। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के नरायनपुर गांव में चारागाह की भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर हमला कर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने प्रधानपति समेत 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से छह महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं एसडीएम ने चरागाह की भूमि पर लगी फसल को भी ट्रैक्टर से जोतवा देने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
नरायनपुर गांव में 28 बीघा भूमि राजस्व अभिलेख में चारागाह के लिए सुरक्षित दर्ज है। भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद एसडीएम ने 19 दिसंबर को राजस्व टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराकर इसे कब्जा मुक्त बनाने का आदेश दिया था। बीती आठ जनवरी को राजस्व टीम ने पैमाइश शुरू की तो क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम को नाराज लोगों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ते हुए जमकर हंगामा किया था। था। लेखपाल कमलेश कुमारी की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तहरीर में लेखपाल ने बताया कि प्रधान पति ज्ञान सिंह उर्फ रप्पन के उकसावे में आकर भीड़ टीम के सदस्यों को मारने पीटने पर आमादा हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने प्रधान पति समेत सतीश, बंटी, दीपक, कन्हऊ, बलराम समेत 11 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया इनमें से आरोपी महिला मीना, विशुन देवी, सुमन, यशोदा व सुनीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया चारागाह भूमि पर उगाई गई फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर चारागाह की जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।
Trending Videos
नरायनपुर गांव में 28 बीघा भूमि राजस्व अभिलेख में चारागाह के लिए सुरक्षित दर्ज है। भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद एसडीएम ने 19 दिसंबर को राजस्व टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराकर इसे कब्जा मुक्त बनाने का आदेश दिया था। बीती आठ जनवरी को राजस्व टीम ने पैमाइश शुरू की तो क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम को नाराज लोगों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ते हुए जमकर हंगामा किया था। था। लेखपाल कमलेश कुमारी की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तहरीर में लेखपाल ने बताया कि प्रधान पति ज्ञान सिंह उर्फ रप्पन के उकसावे में आकर भीड़ टीम के सदस्यों को मारने पीटने पर आमादा हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने प्रधान पति समेत सतीश, बंटी, दीपक, कन्हऊ, बलराम समेत 11 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया इनमें से आरोपी महिला मीना, विशुन देवी, सुमन, यशोदा व सुनीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया चारागाह भूमि पर उगाई गई फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर चारागाह की जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।